Placeholder canvas

अब Dubai के लोग ले सकेंगे लखनऊ की सब्जी का जायका, UP से हर सप्ताह इतने टन भेजी जाएगी खेप

यूपी की राजधानी लखनऊ से Dubai के लिए सब्जियों का पहला कंसाइनमेंट भेजा जा चुका है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार यानी कि 10 जनवरी 2023 को एयर इंडिया की फ्लाइट के माध्यम से लखनऊ से Dubai सब्जियां भेजी जा चुकी हैं।

भेजी गई सब्जियों की बात करें तो इनमें 1 टन गाजर, 3 टन बिंदी और 800 किलो मटर है। इसके अलावा बहुत ही जल्द मिर्ची मटर और गाजर का भी निर्यात कई अरब देशों के अलावा यूरोप में भी किए जाने की योजना है।

हर सप्ताह अरब देशों को भेजी जाएगी तकरीबन इतनी सब्जी

उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य कुमार शाही ने जानकारी देते हुए कहा कि अब प्रत्येक सप्ताह तकरीबन 10 टन सब्जियों का निर्यातक देशों को किया जाएगा।

आपको बताते चलें कि लखनऊ से हर हफ्ते चार कंसाइनमेंट भेजे जाने का प्लान है। विदेश में लखनऊ की सब्जियों का निर्यात किसानों को उनकी फसल का अच्छा दाम दिलाने की तरफ एक ठोस कदम है।

ये भी पढ़ें :लखनऊ समेत भारत के इन शहरों से सऊदी अरब के लिए शुरू हुई नई उड़ान, Air India Express ने दी जानकारी

यूपी में बनाए जा रहे हैं 4 पैक हाउस

उत्तर प्रदेश सरकार 4 पैक हाउस बना रही है। लखनऊ, सीतापुर अमरोहा और वाराणसी यूपी के 4 पैक हाउस होंगे। साल 2021 से लेकर 23 में 1,59 हजार 344 मीट्रिक टन (तकरीबन 161 करोड) का निर्यात किया गया था।

अगर मौजूदा साल की बात करें तो अब तक 99 हजार 528 मीटर निर्यात हो चुका है। अगर निर्यात किए गए सामान की कीमत की बात करो तो इसकी कीमत तकरीबन 112 करोड रुपए है।

यूरोपीय देशों को भी होगा वाराणसी से सब्जियों का निर्यात

आने वाले समय में वाराणसी से यूरोप के लिए सब्जियों का निर्यात किए जाने के बारे में कार्ययोजना तैयार की जा रही है। इसकी खातिर शहर में गुणवत्तापूर्ण प्रयोगशाला कि जल्दी शुरुआत की जाएगी। दूसरी तरफ किसानों ने सरकार से मांग की है कि उनकी फसलों को बीमारी से बचाने के लिए मदद की जाए।

ये भी पढ़ें :हवाई जहाज से यात्रा करने वाले के लिए बड़ी खबर, भारत सरकार ने जारी किए नए दिशानिर्देश