PAK vs ENG: T20 वर्ल्ड कप 2022 का खिताब इंग्लैंड टीम ने जीत लिया है। आज, 13 नवंबर को खेले गए फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाते हुए पाकिस्तान की टीम को 5 विकेट से मात दे दी।
जीत के हीरो रहे बेन स्टोक्स ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और पाकिस्तान के खिलाफ जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
दहाई का अंक भी नहीं छू सके पाकिस्तान के 6 बल्लेबाज
टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आयी पाकिस्तान की टीम का बल्लेबाजी प्रदर्शन कुछ खास देखने को नहीं मिली। पाकिस्तान की टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए।
मेलबर्न में खेले गए फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान की तरफ से छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा रन शान मसूद ने बनाए, जिन्होंने 38 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कप्तान बाबर ने 32 रन की पारी खेली। वहीं इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट सैम करन ने झटके, जिन्होंने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।
ये भी पढ़ें- टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में टीम इंडिया को मिली शर्मनाक हार, इंग्लैंड ने दी 10 विकेट से मात
5 विकेट से मिली इंग्लैंड को शानदार जीत
What a time to get your maiden T20I fifty!
Ben Stokes, big match player 🙌#PAKvENG | #T20WorldCupFinal pic.twitter.com/pMlRz3o2BO
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) November 13, 2022
जवाब में आयी इंग्लैंड की भी शुरूआत कुछ खास नहीं रही और एलेक्स हेल्स महज 1 रन बनाकर आउट हो गए, हालांकि कप्तान जोस बटलर ने कुछ अच्छे शाॅट्स खेले, लेकिन वो भी 3 चौके और 1 छक्का जड़ 26 रन पर आउट हो गए। वहीं फिलिप सॉल्ट ने 10 रन और हैरी ब्रूक ने 20 रनों की पारी खेली। इसके अलावा मोईन अली 19 रन बनाकर आउट हुए।
इंग्लैंड की तरफ से जिस बल्लेबाज ने सबसे शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और जीत दिलाने में अहम भूमिका निभा। वो बेन स्टोक्स रहे, जिन्होंने धमाकेदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 52 रन बनाए और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
ऐसा रहा दोनों टीमों का टी20 वर्ल्ड कप में सफर
बता दें, कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 टूर्नामेंट के अपने शुरुआती दोनों मुकाबलों में हार का मुंह देखने के बाद पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी थी लेकिन दक्षिण अफ्रीका पर नीदरलैंड की जीत ने पाकिस्तान को सेमीफाइनल का टिकट दिया।
दूसरी तरफ इंग्लैंड की टीम लीग चरण में आयरलैंड से हार गई थी। लेकिन दमदार वापसी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने अब तक फाइनल का सफर तय कर लिया था।
बता दें कि इंग्लैंड की टीम ने भारत को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था, जबकि पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड को हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2022 फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी थी।
पाकिस्तान टीम की प्लेइंग 11
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी।
इंग्लैंड की प्लेइंग 11
जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), एलेक्स हेल्स, फिलिप सॉल्ट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद।
ये भी पढ़ें- दुबई में सोने के दाम में हुई भारी बढ़ोत्तरी, खरीदने से पहले भारतीय रूपए में चेक कर लें ताजा दाम