Placeholder canvas

दुबई के Al Quoz एरिया में लगी भीषण आग, आसमान में छाए काले धुएं के गुबार

UAE के अमीरात दुबई के अल क्वोज़ इंडस्ट्रियल एरिया (Al Quoz Industrial area 1) में आग लगने की घटना सामने आयी है, हालांकि राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली।

अल क्वोज़ इंडस्ट्रियल क्षेत्र में आग लगने की घटना आयी सामने

वहीं इस घटना को लेकर दुबई मीडिया कार्यालय की तरफ से ट्वीट किया कि, “जैसे ही आग लगने की जानकारी सामने आयी। दुबई नागरिक सुरक्षा टीमों को वैसे ही तुरंत घटनास्थल अल क्वोज़ इंडस्ट्रियल एरिया (Al Quoz Industrial area 1)  पर भेज दिया गया।

फिलहाल इस वक्त एक रीसाइक्लिंग गोदाम में लगी आग को बुझाने के लिए काम किया जा रहा है। इसी के साथ दुबई मीडिया कार्यालय ने ये भी जानकारी दी कि राहत की बात यह रही कि अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

आसमान में छाए काले धुएं के गुबार

वहीं इस घटना का जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें देखा जा सकता है कि अल क्वोज़ इंडस्ट्रियल एरिया-1 के क्षेत्र (Al Quoz Industrial area 1) में लगी आग की वजह से आसमान में घने, काले धुएं के गुबार दिखाई दिए।

इसी के साथ इस घटना के बाद यातायात को नियंत्रित करने और आग पर काबू पाने के लिए एक दर्जन से अधिक पुलिस और नागरिक सुरक्षा वाहन मौके पर पहुंच गए। वहीं एक नागरिक सुरक्षा हेलिकॉप्टर को भी ओवरहेड पर देखा गया है।

फिलहाल अभी तक इस बात की जानकारी सामने नहीं आ सकी कि UAE के अमीरात दुबई के अल क्वोज़ इंडस्ट्रियल एरिया (Al Quoz Industrial area 1) में लगी आग किस वजह से लगी, हालांकि इस पूरे मामले की जांच भी की जा रही है।

ये भी पढ़ें –  कामगारों के लिए राहत की खबर, Dubai के इन 4 नए रूट पर बस सेवा शुरू करेगी RTA, देखें पूरी लिस्ट