Placeholder canvas

पासपोर्ट फटने पर बढ़ सकती है मुसीबत, जानिए कितना देना पड़ सकता है फाइन और कैसे होगा री-इश्यू

भारत का अगर कोई भी नागरिक जब पासपोर्ट के लिए अप्लाई करता है तो पासपोर्ट अप्लाई करते समय उसे ये विकल्प दिया जाता है कि उसे Passport कितने पेजों का होगा और ये विकल्प चुनने के बाद ही Passport उतने ही पेजों में मिलता है।

वहीं इस बीच यह सवाल उठता है कि अगर पासपोर्ट का कोई भी पेज फट जाए या कोई फाड़ दे तो उस स्थिती में क्या होगा। इस पोस्ट के जरिए हम आपको इस बात की जानकारी देने जा रहे हैं।

जब पासपोर्ट का पन्ना फाड़ने पर शख्स की हुई गिरफ्तारी

गौरतलब है कि, पासपोर्ट को नुकसान पहुंचाना क्राइम माना जाता है। हाल ही में एक ऐसी घटना हुई थी, जिसमें 32 साल का एक भारतीय इंजीनियर की पत्नी होने के बावजूद वो अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने विदेश गया। इसके बाद जब वो विदेश से वापस आया तो उसने पासपोर्ट का वो पन्ना फाड़ दिया, जिसमें विदेश जाने की ट्रैवल हिस्ट्री थी, ताकि उसकी पत्नी को इस बात की जानकारी ना मिले लेकिन एयरपोर्ट पर जब इसकी जानकारी इमिग्रेशन अधिकारियों को मिली तो उन्होंने पुलिस को इन्फॉर्म किया।

इसके बाद पुलिस ने जालसाजी के आरोप में उसे गिरफ्तार कर लिया। उसने पुलिस को बताया वो इस बात से अनजान था कि पासपोर्ट का पान्ना फाड़ना एक क्राइम है। वहीं एक दूसरा वाक्या पासपोर्ट से जुड़ा हालिया समय में घटा था, जब एक शख्स की बेटी ने अपने पिता के पासपोर्ट पर कुछ लिख दिया जिसके बाद पैनेल्टी के तौर पर उसे 1500 रुपए देने पड़े और तब जाकर नया Passport बना।

ये भी पढ़ें- UAE में आज से जारी होगा नई जनरेशन का Passport, जानिए क्या होंगे बड़े बदलाव

पासपोर्ट को रखें सुरक्षित

वहीं भोपाल की रीजनल पासपोर्ट ऑफिसर रश्मि बघेल कहती हैं कि पासपोर्ट रखने वाले सभी लोगों को सलाह दी जाती है कि अगर वीजा या पासपोर्ट ऑफिस के अलावा कोई भी आपके पासपोर्ट पर कुछ भी लिखता है तो उस पासपोर्ट को डैमेज माना जाएगा। वे यह कहती हैं कि पासपोर्ट को सिर्फ विदेश घूमने का जरिया नहीं मानें, यह आपकी पहचान है इसलिए इसे सुरक्षित जगह पर रखें और बच्चों से दूर रखें।

री-इश्यू होने में 3 दिन से 1 हफ्ते तक का लग सकता है वक्त

वहीं पासपोर्ट डैमज हो चुका है यानि अगर पासपोर्ट पर पासपोर्ट नंबर और आपका नाम पढ़ा जा सकता है, फोटो भी नहीं फटी है, तो तत्काल स्कीम के तहत दोबारा पासपोर्ट इश्यू करने के लिए अप्लाई कर सकते हैं, हालांकि, तत्काल स्कीम में भी पासपोर्ट जारी करने का अंतिम अधिकार पासपोर्ट ऑफिस के पास है। वहीं अगर पासपोर्ट पर आपका नाम, पासपोर्ट नंबर या फोटो डैमेज हो गया है तब आप तत्काल स्कीम के तहत पासपोर्ट री-इश्यू करने के लिए अप्लाई नहीं कर सकते हैं।

सबसे पहले आपको पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज करनी होगी फिर पासपोर्ट सेवा केंद्र या रीजनल ऑफिस से आपको अपॉइंटमेंट दिया जाएगा। ओरिजनल डॉक्युमेंट्स और कुछ डिटेल्स चेक की जाएगी। इसके बाद ये मामला रीजनल पासपोर्ट ऑफिस पहुंचेगा। जिसके बाद री-इश्यू होने में 3 दिन से 1 हफ्ते तक का वक्त लग सकता है।

वहीं पासपोर्ट री-इश्यू करने में टोटल 3000 का खर्च आता है। वहीं री-इश्‍यू के लिए एक एप्लिकेशन फॉर्म भरना होगा, इसके साथ सभी डॉक्युमेंट्स भी जमा करने होंगे।

ये भी पढ़ें- UAE में जारी होगा नई जनरेशन का Emirates ID और पासपोर्ट, जानिए क्या होंगे बदलाव और कब होगा जारी