Placeholder canvas

10 मिनट तक भारतीय सीमा में रहा पाकिस्तान का विमान, पंजाब में भरी 120KM तक उड़ान, जानिए पूरा मामला

भारत के पड़ोसी मुल्क यानी पाकिस्तान का एक विमान बारिश के चलते लाहौर एयरपोर्ट पर उतरने में सफल होने के बाद तकरीबन 10 मिनट तक भारतीय हवाई क्षेत्र में उड़ान भरता रहा। पाकिस्तान की पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का प्लेन लाहौर में हवाई अड्डे पर न उतर पाने के कारण भारतीय क्षेत्र में ही उड़ान भरता रहा।

इस मामले की जानकारी रविवार को निकल कर सामने आई। दा न्यूज़ की एक खबर की माने तो मस्कट से 4 मई को रात तकरीबन 8:00 बजे लौटा PIA का विमान ‘PK 248’मूसलाधार बारिश के चलते लाहौर के अल्लामा इकबाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंडिंग नहीं कर पाया।

दरअसल, मिली खबर के अनुसार हवाई यातायात नियंत्रक के निर्देश पर विमान के पायलट ने आसपास ही उड़ान भरना उचित समझा और बरसात तथा कम ऊंचाई के कारण व रास्ता भूल गया और जहाज तकरीबन 13500 फीट की ऊंचाई पर उड़ते हुए भदाना पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इंडियन एयर स्पेस में एंट्री कर गया था।

40 किलोमीटर की यात्रा करने के बाद वापस लौट गया विमान

आपको बताते चलें कि भारत स्थित पंजाब के तरनतारन और रसूलपुर शहर क्षेत्र से 40 किलोमीटर की यात्रा करने के पश्चात विमान वापस पाकिस्तान लौट गया। पाकिस्तान के हवाई स्पेस में एंट्री करने के बाद फ्लाइट ने मुल्तान के लिए उड़ान भरी और या विमान भारतीय क्षेत्र में तकरीबन 10 मिनट तक रहा था और इस दौरान उसने 120 किलोमीटर की उड़ान भरी थी।

ये भी पढ़ें :Gold Price: सोने के दाम में आयी रिकाॅर्डतोड़ गिरावट, खरीदने से पहले यहां जानें क्या चल रहा ताजा भाव

292 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से भर रहा था उड़ान

आपको बताते चलें की रास्ता भटक कर भारत की सीमा में घुस आए विमान ने 13500 फीट की ऊंचाई पर उड़ते हुए 292 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से उड़ान जारी रखी और अमृतसर से 50 किलोमीटर से भी कम की दूरी पर पाकिस्तान में पढ़ाना के पास भारतीय हवाई क्षेत्र में एंट्री मारी।

इस दौरान पाकिस्तानी विमान ने तकरीबन 40 किलोमीटर से अधिक भारतीय क्षेत्र को पार किया और तरनतारन साहिबा रसूलपुर शहर के ऊपर से गुजर कर गया है। और इसके बाद वह पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में दोबारा प्रवेश करने में सफल रहा है।

गौरतलब है कि भारतीय हवाई क्षेत्र में पाकिस्तान के विमान के पायलट ने 20000 फीट की ऊंचाई तक विमान को उड़ाया था। ईमान तकरीबन 7 मिनट तक भारतीय हवाई क्षेत्र में रहा और मीडिया में आई खबरों की मानें तो पिआईए(PIA) पायलट ने भारतीय विमानन अधिकारियों को अपनी स्थिति के बारे में जानकारी देते हुए बताया था।

और इसके बाद भारतीय वायु यातायात नियंत्रण ने सीआईए के जहाज को मुल्तान पहुंचने के लिए भारतीय हवाई क्षेत्र का उपयोग करने की परमिशन भी जारी की थी।