Placeholder canvas

दुबई घूमने के लिए ऐसे करें ई-वीजा अप्लाई, इन दस्तावेज की पड़ेगी जरूरत, जानिए step to step प्रक्रिया

गर्मी में अक्सर लोग घूमने के लिए टूर प्लान करते हैं। ऐसे में अगर आप भी कहीं बाहर जाना चाह रहे हैं तो दुबई आपके लिए बेस्ट प्लेस साबित हो सकता है।

विदेश यात्रा के लिए सबसे जरूरी चीज पासपोर्ट होता है। अगर यह आप ई -वीजा के लिए अप्लाई कर सकते हैं और कुछ ही दिनों में आपका ही वीजा बनकर आ जाएगा।

इस तरह करें ई- वीजा के लिए अप्लाई

अगर आप विदेश जाना चाह रहे हैं और आपको ही वीजा चाहिए तो आप ई वीजा के लिए गवर्नमेंट ऑफ दुबई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। गवर्नमेंट ऑफ दुबई की ऑफिशियल वेबसाइट पर पहले से मौजूद फॉर्म में आप अपना नाम पता एड्रेस पासपोर्ट डिटेल आदि फिल करेंगे। इसके बाद आपको वीजा का शुल्क भी चुकाना होगा।

किन-किन दस्तावेजों की होगी जरूरत

आप को ई -वीजा बनवाने के लिए अपने पासपोर्ट के फ्रंट और लास्ट पेज की स्कैंड कॉपी अपलोड करनी होगी। गौर करने वाली बात यह है कि आपकी पासपोर्ट की वैधता ट्रेवल की डेट से तकरीबन 6 महीने अधिक होना चाहिए। ई वीजा बनवाने के लिए आपके पास पासपोर्ट साइज के फोटोग्राफ होने चाहिए, जिसका बैकग्राउंड सफेद रंग का होना चाहिए।

ये भी पढ़ें :35000 फीट की ऊंचाई पर महिला ने दिया बच्चे को जन्म, दुबई जा रही थी Emirates की फ्लाइट

ई- वीजा बनने में लग‌ सकता है इतना टाइम

दुबई के लिए वीजा बनवाने के पूरे प्रोसेस में तकरीबन पांच से छह वर्किंग डेज का टाइम लग सकता है। वीजा बनवाने के लिए आपने जिस दिन अप्लाई किया है उसके 5 से 6 दिन बाद आपका वीजा बनकर तैयार हो जाएगा। आपका वीजा 30 दिनों से लेकर 60 दिनों तक मान्य रहेगा।

गौरतलब है कि गर्मी के दिनों में लोग अक्सर विदेश का रुख करते हैं ऐसे में उन्हें पासपोर्ट वीजा और यात्रा से संबंधित अन्य डाक्यूमेंट्स की भी जरूरत पड़ती। ऐसे में कोशिश या करनी चाहिए की यात्रा से पहले ही इन सारे डाक्यूमेंट्स को तैयार कर लिया जाए और अपने पास रख लिया जाए।

ये भी पढ़ें :दुबई, अबूधाबी, शारजाह समेत पूरे अमीरात से आज भारतीय प्रवासी को अपने घर पैसा भेजने पर मिलेगा अधिक फायदा, जानिए वजह