Placeholder canvas

दुबई भागने की फिराक में था 40.21 लाख रुपए ठगी करने वाले आरोपी, पुलिस ने एयरपोर्ट से ऐसे दबोचा

ठगी के एक मामले में आरोपी रहे लोगों को पुलिस ने इंदौर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अरेस्ट किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों के ऊपर 40.21 लाखों रुपए की ठगी का आरोप है। ठगी का आरोपी दुबई भागने के लिए प्रयासरत था और उसी दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

इनकी तहरीर पर दर्ज किया गया है केस

मामले की जानकारी देते हुए एसपी कुंदन कमरिया ने कहा है कि लिमडी निवासी रोशन पुत्र मोहनलाल दवे की तरफ से मुकदमा लिखवाया गया है। रोशन ने जानकारी देते हुए बताया कि दुबई में पीएम सूरत टैक्सटाइल के नाम से मीना बाजार में बिजनेस करता हैं। वहीं पर एक एफजेड आई डी इंटरनेशनल सलूशन कंपनी भी है और वह वहीं पर ही रहता है।

डूंगरपुर स्थित देवड़ा बड़ा के रहने वाले चिराग उम्र 25 वर्ष पिता का नाम भरत लाल जोशी दुबई में उसके पास नौकरी की तलाश के लिए गया था। जिसको काम पर रख लिया गया था रोशन अपनी बहन की शादी होने की बात के बहाने 2 अप्रैल को वापस अपने देश आ गया था।

ऐसे में चिराग दुबई में रहकर उसका कामकाज देख रहा था। वहां पर चिराग ने तकरीबन 40 लाख ₹21000 बटोर कर अपना मोबाइल बंद कर लिया और 7 अप्रैल को दुबई से वापस भारत लौट आया।

कंपनी से भी उड़ा दिए इतने रुपए

चिराग ने इस बजट आईटी इंटरनेशनल सलूशन कंपनी से 48 हजार दिरहम जिनकी भारतीय रुपयों में कीमत तकरीबन 10 लाख रुपए हजम कर लिए। और फिर 7 अप्रैल को पीएम सूरत टैक्सटाइल शोरूम से 100000 दिरहम जिनकी भारतीय रुपयों में कीमत ₹2290000 होती है ले लिए।

दुबई में बने घर से 30000 दिरहम जिनकी भारतीय रुपयों में कीमत ₹6 लाख 66 हजार होती है। ऐसे में उसने कुल 40.21 लाख रुपए बगैर किसी को बताए लेकर भारत चला आया और उसके साथ भी ठगी की।

ये भी पढ़ें :कम पैसों में करना चाहते हैं फ्लाइट की टिकट बुकिंग तो अपनाएं ये तरीका, मिलेगी बड़ी छूट

पुलिस ने कई स्थानों पर दबिश दी

पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि वह आरोपी चिराग को ढूंढ रही थी इसके लिए उसने कल रिश्तेदारों के यहां भी उसकी खोजबीन की मगर कोई सुराग नहीं लगा। ऐसे में पुलिस ने पता लगाया कि वह मध्यप्रदेश और मुंबई में है पुलिस की टीम ने 6 मई को भी पता लगाया था कि उसने दुबई में ‌40.21 लाख रुपए कहीं पर छिपा दिए हैं।

और उन्हें वापस लेने के लिए वह दुबई जाने की फिराक में है। ऐसे में पुलिस ने भारत सरकार के विदेश मंत्रालय को लेटर लिखकर आरोपी ठग चिराग के विदेश जाने पर रोक लगाने की मांग की थी और एलओसी करवाई थी।

एयरपोर्ट से दबोचा आरोपी को

पुलिस ने मामले में सकारात्मक कार्रवाई करते हुए आरोपी चिराग को इंदौर स्थित इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दुबई भागने की जानकारी मिलने पर थानाधिकारी हिमांशु सिंह, एएसआईबी विजय सिंह और सरोदा थाना के एएसआई नरेंद्र सिंह भूपेंद्र सिंह इंदौर स्थित इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंच गए थे। जहां पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

ये भी पढ़ें :UAE के खिलाड़ी ने बल्ले से मचाया कहर, 147 गेंद में ठोके 185 रन, 9 गगनचुंबी छक्के भी जड़े