Placeholder canvas

IRCTC ने भारतीयों के लिए लांच किया दुबई टूर पैकेज, मिलेगा बुर्ज खलीफा देखने का मौका, ऐसे कराएं जल्द बुकिंग

होली का त्यौहार अगले महीने के पहले सप्ताह में है। अगर ऐसे में आप कहीं घूमने की प्लैनिंग कर रहे हैं तो IRCTC खास भारतीयों के लिए एक बेहतरीन मौका ढूंढ कर लाया है। IRCTC ने जो टूर पैकेज लांच किया है उसके अंतर्गत आपको दुनिया की सबसे ऊंची इमारत यानी की बुर्ज खलीफा का दीदार करने को मौका मिलेगा।

इसके अलावा टूरिस्ट को म्यूजिकल फाउंटेन शो, बडे माल, रेगिस्तान में डेजर्ट सफारी, डोव क्रूज़ की सैर के करने अलावा दुबई का सिटी टूर भी करने का मौका मिलेगा। ऐसे में आपको बताने जा रहे हैं कि आईआरसीटीसी के टूर प्लान के बारे में क्या है खास?

11 मार्च से होगी टूर की शुरुआत

आपको बताते चलें कि आईआरसीटीसी ने जो दुबई के लिए एक हवाई टूर पैकेज शुरू करने का फैसला किया है। वह टूरिस्टो को लखनऊ से शुरू होकर आपको फ्लाइट के जरिए सीधा दुबई ले जाएगा। स्टोर के जरिए आपको दुबई में 5 दिन और चार रात्रि रुकने का मौका दिया गया है। इस टूर की शुरुआत 11 मार्च से हो रही है और 15 मार्च तक यह टूर चलेगा।

ये भी पढ़ें : 35000 फीट की ऊंचाई पर महिला ने दिया बच्चे को जन्म, दुबई जा रही थी Emirates की फ्लाइट

टूरिस्टों को दी जाएंगी यह सुविधाएं

दुबई के लिए हवाई पैकेज लेने वाले टूरिस्टो को टिकट के साथ वहां पर ठहरने के लिए 3 स्टार होटल की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। स्टोर पैकेज के अंतर्गत टूरिस्टो को ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर भी दिया जाएगा। यदि आप दुबई में बुर्ज खलीफा और डेजर्ट सफारी का आनंद उठाना चाहते हैं तो इस पैकेज के जरिए आप दुबई शहर के कई फेमस चीजों का दीदार कर सकते हैं।

इतने रुपए हो सकते हैं खर्च?

अगर आप IRCTC के पैकेज के अंतर्गत दुबई घूमने जाते हैं तो आपको 2 से 3 लोगों के लिए 85100 रुपए खर्च करने होंगे मगर आप अकेले घूमने जाने वाले हैं तो आपको इसके लिए 101800 रुपए चुकाने होंगे।

दूसरी तरफ बच्चों के लिए ₹84400 खर्च करने होंगे। और आप दुबई को पूरी तरह से निहारना चाहते हैं तो इसके लिए आप आईआरसीटीसी के कार्यालय या फिर उसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करके ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें : सस्ते में मिलेगी Flight टिकट, अपनाने होंगे बस ये 5 तरीके; घर बैठे आसानी से बुक करा सकते हैं टिकट