Placeholder canvas

Gold Silver Price : कारोबारी सप्ताह के पहले दिन उछला सोना और चांदी, फटाफट चेक कर लें ताजा रेट

Gold Silver Price : भारतीय सर्राफा बाजार में सोने चांदी की रेट (Gold Silver Price ) जारी किए गए हैं। कारोबारी हफ्ते के पहले दिन यानी सोमवार को गोल्ड के रेट में मामूली उछाल आया है। वहीं, चांदी के दाम भी ऊपर चढ़े हैं। 999 शुद्धता वाले 10 ग्राम सोने के भाव बढ़कर 48275 रुपए हो गए हैं। जबकि 999 शुद्धता वाली 1 किलो चांदी के दाम 61331 रुपए प्रति किलो हो गए हैं।

ये हैं सोने चांदी के ताजा रेट (Gold Silver Price)

Gold-Silver Price

आपको बता दें कि, भारतीय सर्राफा बाजार में सोने चांदी के दाम (Gold Silver Price) प्रतिदिन दो बार जारी किए जाते हैं। पहली बार सुबह और दूसरी बार शाम को। 995 प्योरिटी वाला गोल्ड 48082 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है।

916 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना 44220 रूप में बिक रहा है। 750 प्योरिटी वाला गोल्ड 36206 रुपए प्रति 10 ग्राम बिक रहा है। इसके अतिरिक्त 585 प्योरिटी वाला गोल्ड 28241 रुपए का हो गया है। जबकि चांदी के दाम 61331 रुपए प्रति किलो हो गए हैं।

सोने और चांदी के दाम (Gold Silver Price) में कितने रुपए की हुई बढ़ोतरी

Gold Silver Price : कारोबारी सप्ताह के पहले दिन उछला सोना और चांदी, फटाफट चेक कर लें ताजा रेट

सोने और चांदी की रेट (Gold Silver Price) कल के मुकाबले में आज बढ़ गए हैं। लेकिन आज यह बढ़ोतरी मामूली है। 999 प्योरिटी वाले गोल्ड के दाम आज में ₹2 बढ़े हैं। 999 प्योरिटी वाले गोल्ड में भी 2 रुपए की बढ़ोतरी हुई है।

750 शुद्धता वाला सोना भी एक रुपए बढ़ा है। दूसरी तरफ 585 शुद्धता वाले सोने के दाम में भी एक रुपया बढ़ा है। इसके अतिरिक्त 1 किलोग्राम चांदी की कीमत में ₹404 की बढ़ोतरी हुई है।

आभूषण के समय अलग होते हैं दाम

Gold Silver Price : कारोबारी सप्ताह के पहले दिन उछला सोना और चांदी, फटाफट चेक कर लें ताजा रेट

आपको बता दें बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की तरफ से जारी किए गए दामों से अलग-अलग प्योरिटी के गोल्ड के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है। यह सभी रेट टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं।

IBJA की तरफ से जारी किए गए आंकड़े पूरे देश भर में मान्य होते हैं। मगर इनकी कीमतों में जीएसटी नहीं लगी होती है। गौर करने वाली बात है कि आभूषण खरीदते समय सोने या चांदी के दाम टैक्स समेत अन्य वजहों से अधिक होते हैं।

ऐसा करके घर बैठे जानिए सोने चांदी के भाव (Gold Silver Price)

Gold Silver Price : कारोबारी सप्ताह के पहले दिन उछला सोना और चांदी, फटाफट चेक कर लें ताजा रेट

Ibja की तरफ से केंद्र सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अतिरिक्त शनिवार और रविवार को रेट नहीं जारी किए जाते हैं। 22 कैरेट और 18 कैरेट सोने के आभूषण के खुदरा रेट जानने के लिए आप 8955 6644 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं।

मिस कॉल देने के बाद कुछ ही समय बाद आपके मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से दामों की जानकारी मिल जाएगी। इसके अलावा सोने और चांदी के दामों से संबंधित अपडेट के लिए ibja की ऑफिशियल बेवसाइट पर विजिट कर सकते हैं।