Placeholder canvas

दिवाली से पहले सस्ता हुआ सोना, चांदी के भाव भी गिरे, फटाफट चेक कर लें 10 ग्राम Gold की कीमत

Gold Price Today : त्योहारी सीजन में सोने की खरीदारी रिकॉर्ड लेवल पर चली जाती है। इस बार भी करवा चौथ पर तकरीबन 3000 करोड़ रुपए का सोने का कारोबार हुआ था। लेकिन यह त्यौहार बीतने के बाद सोने के दामों में कमी देखने को मिली है।

16 अक्टूबर को सोने और चांदी यानी कि दोनों के दामों में कमी दर्ज की गई है। ऐसी में उन लोगों को फायदा मिलेगा जो दीपावली से पहले सोने और चांदी की खरीदारी करने की प्लानिंग कर रहे हैं।

जाने कितने रुपए कम हुए सोने के भाव (Gold Price Today)

रुपए के कमजोर होने और डॉलर के बढ़ते वर्चस्व की बीच इफको एमसी की मीटिंग में यूएस फेड दर में बढ़ोतरी की अटकलों के बीच पूरे सप्ताह सोने के रेट दबाव में रहे।

आपको बताते चलें कि मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने के रेट शुक्रवार को 50,280 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए और इंट्रा डे ट्रेड में बीते दिन सोने का रेट तकरीबन ₹600 प्रति 10 ग्राम नीचे। वहीं, साप्ताहिक तौर पर देखें तो एमसीएक्स गोल्ड के रेट में 1,719 रुपए प्रति 10 ग्राम या 3.30 की गिरावट देखी गई।

ये भी पढ़ें-  UAE Labour Law: किसी कामगार ने अगर की ये 10 गलतियां तो कंपनी बिना नोटिस के नौकरी से कर सकती बाहर

चांदी के दाम भी गिर गए हैं

इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन के अनुसार, सर्राफा बाजार में पिछले एक हफ्ते में गोल्ड 51 120 रुपए से कम होकर 50,438 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। ऐसे में सोने के रेट में 5 दिन के अंदर 682 रुपए की कमी आई है। दूसरी तरफ 1 किलो चांदी के दाम हफ्ते भर में कम होकर काफी नीचे आ गए हैं।

पिछले हफ्ते चांदी की कीमत में प्रति किलो ₹3000 की कमी देखी गई है। ऐसे में चांदी 58 949 रुपए से गिरकर 56042 रुपए प्रति किलो पर आ गई है। 1 हफ्ते के अंदर चांदी के दाम 2907 रुपए प्रति किलो में कम हुए हैं।

दिवाली पर कुछ ऐसा हो सकता है सोने चांदी का रेट

दीपावली के अवसर पर सोने की कीमतों के बारे में जवाब देते हुए स्पेशलिस्ट ने कहा कि सोने की कीमत कम रहने की आशा है।

मोतीलाल ओसवाल के अमित सजेजा ने कहा,, “दिवाली 2022 तक सोने की कीमत सीमाबद्ध रहने की उम्मीद है और उच्च जोखिम वाले व्यापारी हाजिर बाजार में लगभग 1640 डॉलर के स्तर पर सोना खरीद सकते हैं। एमसीएक्स पर सोना का भाव दिवाली तक ₹51,300 से ₹51,500 प्रति 10 ग्राम के स्तर पर रह सकता है।”

भोपाल -इंदौर :- गोल्ड के रेट में नहीं हुआ है कोई परिवर्तन

अगर आज की बात करें तो भोपाल -इंदौर के सराफा मार्केट में 22 कैरेट के 8 ग्राम सोने के रेट 37,744 रुपए हैं। और यह दाम बीते दिन 38,104 पर थे। 24 कैरेट 1 ग्राम गोल्ड का मूल्य 4,954 रुपए है जो बीते दिन 5,001 रुपए थी। ऐसे में आज के दिन मार्केट में 24 कैरेट के 8 ग्राम सोने का रेट 39632 रुपए है। जो बीते दिन 40,0008 रुपए था।

ऐसे में 1 दिन की स्थिरता के बाद गोल्ड के रेट में गिरावट देखी गई है। आज के दिन भोपाल और इंदौर के सराफा मार्केट में गोल्ड की यही कीमत देखने को मिलेगी। अगर बात करें बैंक बाजार डॉट कॉम के मुताबिक तो आज 22 कैरेट गोल्ड के 8 ग्राम के रेट 37,744 रुपए हैं। जो दिन 38104 रुपए थे। चांदी में भी तकरीबन 17 सौ रुपए की कमी दर्ज की गई।

चांदी लुढ़ककर आई इतने पर

दूसरी तरफ अगर चांदी के रेट पर गौर करें तो चांदी के दामों में भी पिछले 2 दिनों से गिरावट देखी जा रही। भोपाल में 14 अक्टूबर चांदी की कीमत ₹62300 थी आज उसकी कीमत 60,500 रुपए है। ऐसे में अगर दोनों तीनों के रेट में अंतर निकाला जाए तो यह अंतर तकरीबन 17 सौ रुपए का आता है।

ये भी पढ़ें- दुबई से मुंबई पहुंचा यात्री, बेल्ट में छिपा रखा था 5.20 करोड़ का सोना, कस्टम टीम ने ऐसे धर दबोचा