Placeholder canvas

Gold के दाम में रिकाॅर्डतोड़ बढ़ोत्तरी, टूटा 28 साल का रिकाॅर्ड, खरीदने से पहले फटाफट चेक कर लें ताजा रेट

मौजूदा समय में Gold की रेट समय बंपर उछाल देखने को मिल रहा है। पिछले साल यानी कि साल 2022 के अक्टूबर माह में दिवाली और धनतेरस के समय पर इसकी बिक्री में बढ़ोतरी से आभूषण विक्रेता नए वर्ष में इसकी मांग बढ़ने की उम्मीद कर रहे थे, मगर जिस तेजी के साथ सोने के दामों में उछाल आ रहा है। उससे उनकी उम्मीदों को झटका लगता नजर आ रहा है।

इंटरनेशनल लेवल पर Gold की कीमत 3 नवंबर 2022 के आस पास तकरीबन 1615 डॉलर से बढ़कर अब मौजूदा समय में 1921 डॉलर प्रति औंस के नजदीक हो गई हैं। दूसरी तरफ इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन के अनुसार घरेलू बाजार में गोल्ड नए रिकॉर्ड ₹5681 प्रति ग्राम पर बिक रहा है।

पिछले सप्ताह ही टूटा था 28 माह पुराना रिकॉर्ड

आपको बताते चलें कि पिछले सप्ताह शुक्रवार को सोने के रेट्स में रिकॉर्ड उछाल देखा गया था। उस दौरान Gold 28 महीने के रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए 56245 रुपए प्रति 10 ग्राम के हाई लेवल को छूने में कामयाब रहा था।

ये भी पढ़ें :अब लाखों भारतीय किसानों को मिलेगा दुबई का ‘बाजार’, शुरू हुआ ई-मार्केट मंच

दूसरी तरफ अगस्त 2020 के बाद यह दूसरा हाईएस्ट रेट था। 8 अगस्त 2020 को सोने के रेट ₹56191 प्रति 10 ग्राम पर थे। जबकि सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को यह रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गए और इंडियन बुलियन ज्वेलर्स के अनुसार सोना 56810 रुपए प्रति ग्राम के स्तर तक पहुंच चुका है।

डोमेस्टिक मार्केट में भी महंगे दामों में बिक रहा है सोना

अगर हम अंतरराष्ट्रीय बाजार से हटकर घरेलू बाजार में Gold के दामों की बात करी तो इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के अनुसार सोमवार दोपहर 2:30 बजे तक बगैर जीएसटी के 999 की प्योरिटी वाला 10 ग्राम गोल्ड 56681 रुपए पर था। दूसरी तरफ 22 कैरेट गोल्ड की अगर बात करें तो इसके दाम ₹55450 प्रति 10 ग्राम और 20 कैरेट सोने के दाम ₹50560 प्रति 10 ग्राम पर थे।

22 कैरेट गोल्ड की है अधिक खपत

आपको बताते चलें की ज्वेलरी बनाने में अधिकतर 22 कैरेट गोल्ड का ही उपयोग किया जाता है। जबकि कुछ लोग 18 कैरेट गोल्ड का ही इस्तेमाल करते हैं। ज्वेलरी पर कैरेट के अनुसार हॉलमार्क का निशान छपा होता है। 24 कैरेट के सोने की ज्वेलरी पर 999 अंकित होता है। दूसरी तरफ 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 अंकित होता है।

इसलिए आया है Gold के दामों में उछाल

आपको बताते चलें कि कमोडिटी मार्केट की गहरी परख रखने वाली एक्सपर्ट के अनुसार अमेरिका में महंगाई दर के आंकड़े कम होने का असर अब सोने की कीमतों पर दिख रहा है। दूसरी तरफ डॉलर इंडेक्स में कमी देखने को मिल रही है जिसके कारण विदेशी बाजार में गोल्ड के दामों में बड़ा उछाल आया है। इसी के कारण घरेलू बाजार में भी गोल्ड के रेट अपने हाई रेट पर हैं।

ये भी पढ़ें : Gold Price Today : सोना ग्राहकों की खुली किस्मत, 10 ग्राम गोल्ड पर मिल रहा 5 हजार से ज्यादा का फायदा, जानिए नया भाव