UAE में एक भारतीय ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, किया ऐसा काम अब दुबई पुलिस ने दिया बड़ा सम्मान

UAE: संयुक्त अरब अमीरात दुनिया के जाने-माने देशों में शुमार किया जाता है। यहां पर रहने वाले एक भारतीय ने ऐसा काम किया है जिसके लिए उन्हें यूएई की पुलिस ने सम्मानित करने का फैसला किया है। दुबई में रहने वाले प्रवासी भारतीय ने पड़े मिले लाखों रुपए पुलिस थाने में दे दिए हैं। उनके इस कदम के लिए दुबई पुलिस ने उन्हें सम्मानित किया है।

पैसा लौटाने के बाद खुद पर गर्व हुआ

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारतीय प्रवासी नागरिक उपेंद्र नाथ चतुर्वेदी को सार्वजनिक स्थान पर तकरीबन 134,930 दिरहम पड़े मिले। अगर इनकी पैसों में बात की जाए तो तकरीबन 30 लाख, 22 हजार 500 रुपए थे।

इन रुपयों को उपेंद्र नाथ चतुर्वेदी ने बिना देर किए अल रफ़ा पुलिस थाने को सौंप दिए हैं। उनके इस कदम के बाद थाने के निदेशक कर्नल उमर मोहम्मद बिन हमाद ने उनकी सराहना करते हुए प्रशस्ति पत्र भी दिया है। साथ ही प्रवासी भारतीय ने सम्मान देने के लिए दुबई पुलिस को धन्यवाद दिया है। ऐसा करने के बाद उन्होंने कहा कि उन्हें गर्व की अनुभूति हो रही है।

ये भी पढ़ें:दुबई में टैक्सी ड्राइवर ने पेश की मिसाल, पुलिस को लौटाए मिले हुए Dh1 मिलियन, अब किया गया सम्मानित

इस तरह के सराहनीय कार्य करने वाले को पुलिस थाने द्वारा किया जाता है सम्मानित

दुबई के पुलिस अधिकारी इन लोगों का सम्मान करते हैं जो खोए हुए पैसे या सामान पुलिस थाने में जमा करते हैं। इससे पहले भी इस तरह के कई मामले आ चुके हैं जहां पर अधिकारियों ने लोगों को सम्मानित किया है।

लिफ्ट में पड़े मिले थे 10 लाख दिरहम

आपको बताते चलें कि बीते साल के जुलाई माह में सड़क और परिवहन प्राधिकरण ने दुबई टैक्सी कारपोरेशन की नैंसो आर्गो को सम्मानित किया था। उनकी टैक्सी में बैठे एक यात्री अपनी सीट पर तकरीबन 10 लाख दिरहम भूल गया था।

इसके बाद टैक्सी ड्राइवर ने इस राशि को पुलिस थाने में जमा कराया था। उधर जून महीने में भारतीय प्रवासी नागरिक तारिक महमूद खालिद ने भी देश का गौरव बढ़ाने वाला काम किया था। उनकी बिल्डिंग की लिफ्ट में उन्हें 10 लाख दिरहम पड़े मिले थे। इन पैसों को उन्होंने वहां की पुलिस को सौंप दिया था और इसके बाद उन्हें पुलिस ने सम्मानित करने का भी फैसला किया था।

ये भी पढ़ें:यूएई में प्रवासी ने व्यापारी से लिए सोने को अवैध रूप से बेचा, पुलिस ने किया गिरफ्तार, अब कोर्ट ने सुनाया फैसला