Placeholder canvas

खराब मौसम के कारण कई हवाई अड्डों पर फ्लाइट संचालन प्रभावित, एयरलाइंस ने दी यात्रियों को ये सलाह

सर्दी के मौसम में पूरे उत्तर भारत में घने कोहरे के कारण कम विजिबिलिटी देखी जा रही है। जिसके कारण हवाई अड्डे पर फ्लाइट के संचालन में यानी कि आने और जाने में देरी देखने को मिल रही है। इन परिस्थितियों में एयरलाइंस कंपनियां अपने पैसेंजर्स को अलर्ट करते हुए उनसे अपील कर रही हैं कि घर से निकलने से पहले अपनी उड़ान का स्टेटस जरूर चेक कर लें।

मौसम खराब होने के कारण जिन हवाई अड्डे पर सबसे अधिक प्रभाव पड़ा है उनमें श्रीनगर, पटना, दरभंगा, दिल्ली, तिरुपति, जबलपुर कानपुर और अमृतसर के अलावा कोलकाता के एयरपोर्ट शामिल हैं।

स्पाइसजेट ने की अपील

स्पाइसजेट एयरलाइंस (SpiceJet Airlines) ने अपने यात्रियों से अपील करते हुए कहा है कि कानपुर, दरभंगा, जम्मू और पटना में खराब मौसम के कारण सभी डिपार्चर और अराइवल उड़ाने प्रभावित हो सकती हैं।

एयरलाइंस ने अपनी यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि वह अपनी उड़ानों के स्टेटस के बारे में जानकारी लेते रहे। घने कोहरे के चलते इन हवाई अड्डे पर दृश्यता (visibility) काफी कम हो गई है।

देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार को सुबह के समय विजिबिलिटी सिर्फ 50 मीटर रह गई थी। डोमेस्टिक पैसेंजर्स की संख्या में वृद्धि देखी गई है। देश का घरेलू विमानन परिचालन 4,35,500 पैसेंजर्स की अब तक की सर्वाधिक पैसेंजर संख्या तक पहुंच गया है।

ये भी पढ़ें- दुबई में हुई 1 दिन की मेगा सेल की घोषणा, मिलेगी 90 प्रतिशत तक की बंपर छूट; जानिए कब उठा सकते हैं लाभ

यहां से पता कर सकते हैं अपनी फ्लाइट का स्टेटस

आपको बताते चलें कि अपनी उड़ान का स्टेटस आप एयरलाइंस की ऑफिशियल वेबसाइट या फिर ऐप के माध्यम से चेक कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त कस्टमर सर्विस नंबर पर भी आप संपर्क कर सकते हैं।

बात करें अगर उत्तर भारत की तो उत्तर भारत में काफी अधिक ठंडी हो रही है। वेदर रिपोर्ट की मानें तो अगले 4 दिनों तक और अधिक ठंड पड़ने वाली है।

अधिक ठंड के साथ घना कोहरा भी पड़ सकता है, ऐसा अनुमान है। देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 5.3 डिग्री सेल्सियस है। दूसरी तरफ आया नगर के आसपास के इलाकों में तापमान 3 डिग्री सेल्सियस है।

दिल्ली स्थित एयरपोर्ट पर एंट्री गेट पर वेटिंग सामान्य

दिल्ली के हवाई अड्डे पर एंट्री के लिए वेटिंग सामान्य है। कुछ समय पहले दिल्ली हवाई अड्डे पर भारी भीड़ जमा हुआ करती थी। जिसके बाद वेटिंग टाइम बहुत ज्यादा बढ़ गया था। ऐसे में यात्रियों को परेशानियां उठानी पड़ती थी।

दिल्ली हवाई अड्डे के अनुसार 26 दिसंबर की सुबह 9:20 तक एंट्री के लिए वेटिंग टाइम एक से लेकर 10 मिनट तक रिकॉर्ड किया।

ये भी पढ़ें :IndiGo का इंटरनेशनल यात्रियों के लिए जबरदस्त ऑफर, हवाई यात्रियों में बड़ी छूट, ऐसे कराएं टिकट बुक