Placeholder canvas

सोना देख डोला ईमान, कतर के बजाय भारत पहुंचा तस्कर, पीछे-पीछे दुबई का भी गैंग आया, पुलिस ने पकड़ा

भारत में दिन- प्रतिदिन सोने की तस्करी के कई मामले प्रकाश में आते रहते हैं, मगर उत्तर प्रदेश के अमेठी जनपद से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे देखकर हर कोई हैरान रह जाएगा।

दुबई से तस्करों ने एक व्यक्ति को कतर में डिलीवरी के लिए सोना दिया, लेकिन वह भागकर भारत पहुंच गया। जब सोने की डिलीवरी ग्राहक को नहीं हुई तो उस शख्स की तलाश शुरू हुई जिसे सोने की डिलीवरी देने की जिम्मेदारी दी गई थी।

ऐसे में उस शख्स को तस्कर गैंग के सदस्यों ने यूपी से ढूंढ निकाला है। ढूंढने के बाद वे युवक को सोने के बारे में बताने के लिए प्रताड़ित कर रहे थे ऐसे में सभी यूपी पुलिस के हाथ लग गए।

नौकरी न मिलने पर किया सोना तस्करी का काम, लेकिन लौट आया घर

आपको बताते चलें कि यह पूरा प्रकरण अमेठी के जायस थाना क्षेत्र के कस्बे का है। इस थाना क्षेत्र में रहने वाली इकरार सितंबर में दुबई में नौकरी की तलाश में गए थे। जहां पर नौकरी की खोज में उनके सारे रुपए पैसे खत्म हो गए मगर उन्हें नौकरी नहीं मिल सकी। ऐसे में उन्होंने घर लौटने की सूची मगर पैसे ना होने के कारण वे घर नहीं लौट सके।

इसी बीच उनकी मुलाकात सोना तस्कर गैंग के मेंबर लियाकत से हुई। लियाकत ने अमेठी के शख्स को भारत भेजने की बात कही मगर इसी के साथ उन्होंने इकरार से एक शर्त पूरी करने की बात कही।

लियाकत ने इकरार को अपना एक पार्सल कतर डिलीवर करने के लिए कहा। जिसके लिए इकरार तैयार हो गया मगर वह कतर ना जाकर भारत आ गया। और यहां पर उत्तर प्रदेश के अमेठी जनपद के क्षेत्र में अपने घर पर रहने लगा।

ये भी पढ़ें- कुवैत में आज गुरुनानक जयंती के मौके बंद रहेंगे भारतीय दूतावास, लेकिन चालू रहेगी ये सेवाएं

यूपी पुलिस ने शक के आधार पर पकड़ा

दूसरी तरफ सोना तस्कर गैंग की तरफ से बताए गए एड्रेस पर जब सोने की डिलीवरी नहीं हुई तो गैंग के पास फोन आने लगे। ऐसे में दुबई में बैठे तस्करों ने भारत में अपने बैंक के दूसरे सदस्यों से राजस्थान में संपर्क किया। और इन लोगों ने डिजिटल सर्विलांस की मदद से इकरार तक पहुंचने में सफलता पाई।

राजस्थान से यूपी पहुंचे गैंग के दूसरे सदस्यों ने रात को इकरार को प्रताड़ित करना शुरू किया और उसी दौरान चेकिंग कर रही यूपी पुलिस की टीम ने इन लोगों की गाड़ी रोक ली। राजस्थान नंबर की गाड़ी देखकर टीम को शक हुआ। जिसके बाद गाड़ी की तलाशी लेने पर गाड़ी से 506.7 ग्राम सोना बरामद हुआ। बरामद हुए सोने की कीमत तकरीबन 11 लाख 32 हज़ार रुपए आंकी गई है। गिरफ्त में आए सभी आरोपी राजस्थान के रहने वाले हैं।

तस्करी का सोना बेचने की फिराक में था इकरार

दूसरी तरफ यूपी के अमेठी के रहने वाले इकरार का साफ तौर पर कहना है कि तस्करी का सोना लेकर वह चिंता में था और ऐसे में वो कतर जाने की बजाय भारत लौट आया। और उसका इरादा आप सोना बेचने का था। साथ ही उसने खुलासा करते हुए अभी बताया कि तस्करी का गोल्ड उसने टीन के छोटे से डिब्बे में रखकर अपने अंडर गारमेंट्स में रख लिया था।

ये भी पढ़ें- दुबई के बुर्ज खलीफा के पास बहुमंजिला इमारत में लगी आग, सामने आया ये वीडियो