Placeholder canvas

दुबई ने एयर इंडिया से कहा- भारत की इन चार प्रयोगशालाओं की COVID रिपोर्ट करें खारिज

UAE से हाल ही में भारतीय लैब की कोरोना वायरस रिपोर्ट को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल सोमवार को UAE के दुबई सिविल एविएशन अथॉरिटी ने भारत की सहयोगी सरकारी एयरलाइंस एयर इंडिया एक्स्प्रेस से कहा हैं कि 4 भारतीय लैब से पैसेंजर्स की कोरोना वायरस जांच की आई रिपोर्ट को कैंसिल कर दिया जाना चाहिए। दुबई सिविल एविएशन अथॉरिटी यानी DCAA ने भारत के चार लैब की कोरोना रिपोर्ट को अमान्य करार किया है। देश के उन चारों लैब नामों की भी घोषणा एयर इंडिया एक्स्प्रेस ने अपने ट्वीट में बताया है।

एयरलाइंस कंपनी ने अपने ट्वीट में भारत के जिन प्रयोगशालाओं की बात की। उस में “जयपुर में सूर्यम लैब, केरल में माइक्रोहेल्थ लैब, डॉ. पी भसीन पैथलैब्स (प्राइवेट) लिमिटेड और दिल्ली में नोबल डायग्नोस्टिक सेंटर शामिल हैं।” बता दें कि दुबई सिविल एविएशन अथॉरिटी ने 28 अगस्त और 4 सितंबर को कोरोना वायरस के पॉजिटिव वाले सर्टिफिकेट के साथ आने वाले दो पैसेंजर्स को UAE में लाने की वजह से 18 सितंबर को UAE के अंदर एयर इंडिया एक्स्प्रेस की फ्लाइस सर्विस पर 24 घंटे के लिए रोक लगा दिया था।

दुबई ने एयर इंडिया से कहा- भारत की इन चार प्रयोगशालाओं की COVID रिपोर्ट करें खारिज

UAE के कोरोना वायरस से बचाव वाले प्रोटोकॉल्स के अनुसार, भारत से UAE के लिए ट्रैवल करने वाले पैसेंजर्स को अपनी यात्रा से करीब 96 घंटे के अंदर का RT- PCR कोरोना वायरस टेस्ट का नेगटिव रिपोर्ट सर्टिफिकेट होना चाहिए। तभी वो प्रैसेंजर UAE के लिए अपना सफर शुरू कर सकता है।

इस बात दें कि पूरी जानकारी देते हुए एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अपने ट्वीट में लिखा – “दुबई के एविएशन नियामक ने दुबई में आने वाले पैसेंजर्स को लेकर कहा हैं कि, भारत के इन चार लैब से RT- PCR की जांच की रिपोर्ट को रद्द करने की सिफारिश कर रहे है।” बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से 23 मार्च के बाद से अब तक भारत में इंटरनेशनल फ्लाइट सर्विस को शुरू नहीं किया गया है। फिलहाल सिर्फ वंदे भारत मिशन के जरिए ही लोग विदेशों की आवाजाही कर पा रहे है।