Placeholder canvas

दिल्ली से दुबई जानें वाली फ्लाइट की टिकट बुकिंग शुरू, जानिए किस दिन और कब उड़ेगा विमान

अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगाए प्रतिबंध के बीच भारत सरकार खाड़ी देशों के लिए मिशन वंदे भारत और एयर बबल समझौते के तहत उड़ाने संचालित कर रही है और ये सभी उड़ाने एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमानों के जरिये संचलित की जा रही है। वहीं इस बीच  मिशन वंदे भारत के तहत एयर इंडिया एक्सप्रेस ने दिल्ली से दुबई और दुबई से त्रिवंदापुरम, कोझिकोड के लिए नई उड़ानों की घोषणा करी है।

दरअसल, मिशन वंदे भारत का सातवां चरण शुरू होने वाला है और ये सातवां अक्टूबर से शुरू होगा। इस सातवें चरण के पहले दिन एयर इंडिया एक्सप्रेस ने दिल्ली से दुबई और दुबई से त्रिवंदपुरम, कोझिकोड के लिए 2  उड़ाने संचलित करने की योजना बनाई है। वहीं ये सभी उड़ाने 1 और 2 अक्टूबर 2020 को संचालित की जायगी।

दिल्ली से दुबई जानें वाली फ्लाइट की टिकट बुकिंग शुरू, जानिए किस दिन और कब उड़ेगा विमान

जनकारी के अनुसार, एयर इंडिया एक्सप्रेस की IX1141 फ्लाइट 1 अक्टूबर 2020 को 2:30 पर दिल्ली से दुबई के लिाए रवाना होगी और फिर त्रिवंदपुरम पहुंचेगी। वहीं एयर इंडिया एक्सप्रेस की IX1141 फ्लाइट 2 अक्टूबर 2020 को 7:25 पर दिल्ली से दुबई के लिए रवाना होगी और फिर कोझिकोड पहुंचेगी।

इसी के साथ एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इस फ्लाइट्स की टिकट बुकिंग को लेकर कहा है कि इन फ्लाइट्स की टिकट बुकिंग हमारी वेबसाइट / कॉल सेंटर / शहर के कार्यालयों या अधिकृत ट्रैवल एजेंटों के माध्यम से की जा सकती है। फिलहाल फ्लाइट की बुकिंग शुरू हो चुकी है। वहीं इन उड़ानों की जानकारी एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट करके दी है।

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट करके कहा है कि #FlyWithIX: IX के पहले चरण में 7 और 2 अक्टूबर 2020 को दिल्ली से दुबई के लिए उड़ान भरें। हमारी वेबसाइट पर या कॉल सेंटर / सिटी ऑफिस / अधिकृत ट्रैवल एजेंटों के माध्यम से टिकट बुक करें।

आपको बता दें, एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अभी तक विदेशों से भारत के लिए जितनी भी उड़ाने संचालित की है उन सभी उड़ानों की जानकारी भी एयर इडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट करके दी है।