दुबई से दिल्ली लौटी फ्लाइट के सिंक में मिला 2 करोड़ का Gold, कस्टम अधिकारियों ने ऐसे किया बरामद
दुबई से दिल्ली लौटी फ्लाइट के सिंक में मिला 2 करोड़ का Gold, कस्टम अधिकारियों ने ऐसे किया बरामद

आज के दौर में जब दुनिया भर के सारे देश एयरपोर्ट्स पर तकनीकी का इस्तेमाल कर अवैध चीजों के आने-जाने पर पाबंदी लगाए हुए हैं, तो दूसरी तरफ अवैध सामान लाने ले जाने का कारोबार करने वाले आरोपियों के हौसले बुलंद हैं। दिन- प्रतिदिन एयरपोर्ट पर अवैध धंधे में लिप्त आरोपियों को कस्टम विभाग की टीम हिरासत में लेती है फिर भी इस तरह के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं।

आपको बताते चलें कि दुनिया के खाड़ी देशों से अवैध तस्करी का सामान संदिग्ध व्यक्ति भारत लाते रहते हैं। लेकिन भारत के हवाई अड्डे पर इन मामलों का खुलासा कस्टम विभाग की टीम बड़ी ही आसानी के साथ कर देती है और आरोपी सलाखों के पीछे जाते हैं। एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है जहां पर करोड़ों रुपए के Gold को एयरपोर्ट से ज़ब्त किया गया है।

ये भी पढ़ें :UAE की नौकरी छोड़कर भारत लौटा कपल, शुरू किया खुद का बिजनेस; अब कमाते हैं करोड़ों रुपए

फ्लाइट की सिंक में मिला Gold

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने दुबई से आने वाली फ्लाइट में Gold की बरामदगी की है।

दुबई से भारत आए विमान के अंदर गोल्ड के चार बार्स बरामद किए गए हैं। लेकिन इसमें चौंकाने वाली बात यह है कि Gold फ्लाइट के सिंक में से बरामद हुआ है। ऐसे में यह मामला हैरानी भरा लग रहा है।

एयरपोर्ट पर मिले Gold की करोड़ों में है कीमत

इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के सिंक में से बरामद 4 किलोग्राम सोने का मूल्य तकरीबन 1.96 करोड़ों रुपए आंका गया है। कस्टम विभाग की टीम इस मामले में जांच में जुट गई है।

दिल्ली कस्टम की टीम ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए लिखा,’प्राप्त जानकारी के आधार पर, AirCustoms, IGIA ने अपनी घरेलू यात्राओं के पूरा होने पर दुबई से लौटे एक विमान की छानबीन की और विमान के वॉशरूम में सिंक के नीचे छिपाई गई 4 सोने की छड़ें बरामद की।”

ये भी पढ़ें :दुबई से भारत लौटे एक यात्री को मुंबई एयरपोर्ट से किया गया गिफ्तार, सामने आयी ये बड़ी वजह