Placeholder canvas

घर बैठे आसानी से खुद कर सकते हैं Passport के लिए ऑनलाइन आवेदन, बस करना होगा ये काम

किसी भी उस शख्स के लिए पासपोर्ट (Passport) जरूरी दस्तावेज हो जाता है जो किसी एक देश से दूसरे देश की यात्रा करता है। पासपोर्ट किसी भी देश के द्वारा अपने नागरिकों को दिया जाने वाला एक ऑफिशियल डाक्यूमेंट्स है। जिसके माध्यम से उस देश के नागरिक दुनिया के अलग-अलग देशों में पहचान के लिए, नागरिकता की पुष्टि के लिए और यात्रा के लिए इस दस्तावेज का उपयोग करते हैं।

दूसरी तरफ दुनिया के अन्य मुल्क से अपने मुल्क में दाखिल होने के लिए भी इस दस्तावेज की जरूरत हर नागरिक को पड़ती है। ऐसे में पासपोर्ट और भी अहम हो जाता है।

इस तरह करें नए Passport के लिए आवेदन

जिस भी व्यक्ति को नया पासपोर्ट बनवाना हो तो उसे सबसे पहले ऑनलाइन पासपोर्ट के लिए आवेदन करना होगा। या उसे पासपोर्ट सेवा केंद्र की ऑनलाइन वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

वेबसाइट पर जाने के बाद उसे न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन पर टैप करना होगा। इसके बाद वेबसाइट पर मांगी गई जानकारी का ब्यौरा देकर क्लिक करना होगा। और इसके बाद उसे दोबारा से लॉगिन करना होगा।

अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए करें कुछ ऐसा

इसके बाद नए Passport के लिए आवेदन करें और या तो पासपोर्ट फिर से जारी करें वाले लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद फॉर्म में जरूरी जानकारी भरकर सबमिट करें। इतनी प्रक्रिया करने के बाद अगले स्टेप के तौर पर अपॉइंटमेंट शेड्यूल बुक करने के लिए “View Saved/Submitted Applications” स्क्रीन पर “Pay and Schedule Appointment” लिंक पर क्लिक करें।

ये भी पढ़ें- दुबई से दिल्ली लौटी फ्लाइट के सिंक में मिला 2 करोड़ का Gold, कस्टम अधिकारियों ने ऐसे किया बरामद

इतनी प्रक्रिया करने के बाद आवेदन संदर्भ संख्या (ARN) /नियुक्ति संख्या वाली आवेदन रसीद को प्रिंट करने के लिए’print application receipt’ वाले लिंक पर क्लिक करें।

आपको बताते चलें कि पासपोर्ट ऑफिस जाने के समय अपॉइंटमेंट डिटेल के साथ SMS भी अपॉइंटमेंट के साक्ष्य के तौर पर स्वीकार कर लिया जाता है।

सबसे आखिर में ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स के साथ भौतिक सत्यापन के लिए आवेदन करता को पासपोर्ट सेवा केंद्र(PSK) /क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय (RPO) जाना होता है वहां पर अपॉइंटमेंट बुक किया गया है।

ऐसे ही जमा करें राशि

आपको बताते चलें कि सभी पासपोर्ट सेवा केंद्रों में अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए ऑनलाइन फीस जमा करने की सुविधा को अनिवार्य कर दिया गया है। पेमेंट करने के लिए आवेदनकर्ता इंटरनेट बैंकिंग (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) से जुड़े बैंक और अन्य बैंक, क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड (मास्टरकार्ड और वीजा) के अलावा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के चालान से कर सकता है।

ये भी पढ़ें : UAE के इन हिस्सों में बदला मौसम का मिजाज, पुलिस ने मोटर चालकों को जारी की सलाह