Placeholder canvas

दुबई से कम लागत में Cebu pacific ने की नए उड़ान की घोषणा, महज Dh27 में कर सकेंगे हवाई सफर

फिलीपींस की प्रमुख एयरलाइन सेबू पैसिफिक (Cebu Pacific) ने एक बड़ी घोषणा करी है और ये घोषणा कम किराये में उड़ान सेवा देने को लेकर है।

दरअसल, सेबू पैसिफिक एयरलाइन ने जानकारी दी है कि 6 मार्च से 10 मार्च के बीच फिलीपींस और संयुक्त अरब अमीरात के निवासी महज Dh27 में दुबई से मनीला के लिए अपनी उड़ानें बुक कर सकते हैं।

महज 27 दिरहम में कर सकेंगे हवाई सफर

जानकारी के अनुसार, इस साल मार्च में सीटों की बिक्री के दूसरे दौर की शुरुआत के साथ अपनी 27वीं वर्षगांठ मना रही है। वहीं इस मौके पर सेबू पैसिफिक (सीईबी) एयरलाइन ने 6 मार्च से 10 मार्च के बीच फिलीपींस और संयुक्त अरब अमीरात के निवासी फीस और अधिभार को छोड़कर, Dh27 एकतरफा आधार किराया के रूप में दुबई से मनीला के लिए अपनी उड़ानें बुक कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- यूएई: Abu Dhabi से नए गंतव्य के लिए शुरू करेगी सीधी उड़ान, एयर अरेबिया एयरलाइन ने की घोषणा

वहीं दो दैनिक उड़ानों के साथ, यात्री फिलीपीन यात्रा की योजना बना सकते हैं, क्योंकि यात्रा की अवधि 1 अप्रैल से 30 सितंबर, 2023 तक है। वहीं यात्री टिकट की बुकिंग ट्रैवल फंड के अलावा, अन्य भुगतान विकल्प जैसे भुगतान केंद्र, क्रेडिट या डेबिट कार्ड और ई-वॉलेट से कर सकते हैं।

आपको बता दें, सेबू पैसिफिक मार्च 2023 में अपने प्री-कोविड नेटवर्क और क्षमता का 100 प्रतिशत बहाल करने के लिए तैयार है। अब यह एशिया, ऑस्ट्रेलिया और मध्य पूर्व में फैले 34 फिलीपीन और 25 अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिए उड़ान भरती है।

एयर अरेबिया ने भी नए गंतव्य के लिए शुरू की उड़ान 

वहीं इसके पहले एयर अरेबिया Abu Dhabi से अजरबैजान में बाकू के लिए नई सीधी उड़ानें शुरू करेगी और ये सीधी उड़ानें 13 सितंबर से बुधवार, शुक्रवार और रविवार को संचालित होंगी। वहीं ये तीन दिन संचालित होने वाली ये उड़ाने अबू धाबी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को हेदर अलीयेव अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (Heydar Aliyev International Airport) से जोड़ेगी।

ये भी पढ़ें- UAE में महजूज ड्राॅ ने रातों रात पलटी इस महिला प्रवासी की किस्मत, इनाम में जीत लिए 22 करोड़ रुपए