Placeholder canvas

एयर इंडिया ने इन शहरों से दिल्ली के लिए खोला नॉन स्टॉप फ्लाइट का पिटारा, बुकिंग हुई शुरू

New Delhi: भारत सरकार की सरकारी एविएशन कंपनी एयर इंडिया ने अब देश के कई शहरो से दिल्ली तक का सफर आसान कर दिया है, एयर इंडिया ने ये काम बहुत ही आसान तरीके से किया है। बता दें कि एयरलाइंस कंपनी एयर इंडिया ने असम के डिब्रूगढ़ , पोर्ट ब्लेयर , इम्फाल , जोधपुर, बेंगलुरु , कोलकाता, मुंबई , चेन्नई और रांची से डायरेक्ट देश की राजधानी दिल्ली के लिए नॉन स्टॉप फ्लाइट का खजाना खोल दिया है।

बता दें कि एयर इंडिया की तरफ से शुरु की गई इस नॉन स्टॉप फ्लाइट सर्विस से उत्तर – पूर्वी भारत के राज्यों सहित देश के कई दूसरे शहरों से लोगों को राजधानी दिल्ली में आने- जाने का सफर, पहले से और ज्यादा आसान हो जाएगा। मालूम हो कि एयर इंडिया एयरलाइंस ने अपनी इस नॉन स्टॉप फ्लाइट सर्विस के तहत लोगों के लिए फ्लाइट टिकट की बुकिंग भी खोल दी है। अगर आप भी एयर इंडिया एयरलाइन की इस सर्विस के तहत अपनी फ्लाइट बुक करवाना चाहते है तो फ्लाइट की टिकट बुक करने के लिए आपको एयर इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा, जहां आप अपनी फ्लाइट की टिकट बुक कर सकते हैं।

हवाई यात्री इन सभी रूट पर अपनी फ्लाइट की टिकट की बुकिंग के लिए https://airindia.in पर जा कर सकते हैं। इसके अलावा भी लोग फ्लाइट बुक कर सकते है, जिसके लिए उन्हें एयरलाइंस के कॉन्टैक्ट नंबर- 18602331407 पर संपर्क करना होगा। या फिर आप व्हाट्सऐप नंबर – +91 9154195505 पर भी कॉन्टेक्ट कर सकते हैं।

खबरों से मिली जानकारी के अनुसार, बता दें कि एयरलाइंस एयर इंडिया बेंगलुरू से दिल्ली, रांची से दिल्ली, कोलकाता से दिल्ली के लिए हर दिन नॉन – स्टॉप फ्लाइट सर्विस शुरू करने वाली है। इसी के साथ ही चेन्नई से दिल्ली, गोआ से दिल्ली, जोधपुर से दिल्ली के लिए भी डेली रूट फ्लाइटें अपनी उड़ान भरेगी।