Placeholder canvas

कुवैत में मचा कोरोना का तां’डव, सामने आए सैकड़ों नए मरीज, जानिए कितने लोगों की हुई रिकवरी

हर रोज देश में कोरोना वायरस मरीजों की वृद्धी दिन दोगुनी और रात चार गुनी तेजी से बढ़ रही है। गुरुवार को कुवैती के स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश की नई कोरोना रिपोर्ट को अपडेट किया और देश में कोरोना से जुड़ा नए हालातों के बारे में जानकारी है। मंत्रालय ने बताया कि देश के अंदर आज 1,017 नए कोरोना वायरस मरीज सामने आए है।

वहीं पिछले 24 घंटों में देश के अंदर कोरोना वायरस के 819 नए मरीज रिकवर हुए है। इसके साथ ही मंत्रालय ने कोरोना वायरस की वजह से देश में हुई 5 नई मौ’तों के बारे में भी जानकारी दी है। इसके बाद से अब तक कुवैत में कोरोना वायरस के शिकार होकर मरने वाले लोगों की कुल गिनती बढ़ कर 1,019 हो गई है।

वहीं अब कुवैत में कोरोना वायरस के केस की कुल संख्या 1,80,505 तक पहुंच गई है। जिसमें से अब तक कुल 1,68, 420 मरीज कोरोना से रिकवर हो गए है। वहीं इस समय 11, 066 कोरोना वायरस मरीजों का अस्पताल में इलाज किया रहा है, जिसमें से 139 मरीजों की हालत बहुत ही गंभीर है बीते दिन देश में 10, 276 नए कोरोना वायरस टेस्ट किए गए है। इसके साथ ही कुवैत में कुल कोरोना टेस्ट की संख्या 1,697, 459 से ज्यादा नए कोरोना वायरस टेस्ट किए जा चुके है।

जानकारी के लिए बता दें कि कुवैच में बढ़ रहे नए कोरोना स्ट्रेन के प्रसार को देखते हुए अगले महीने मार्च तक एस्ट्राजेनेका की दूसरी शिपमेंट भी देश में आ जायेगी। जिसके अंदर कुल 4,00,000 डोज के आने की आशा जताई जा रही है। हाल ही में कुवैत के डायरेक्टर जनरल ऑफ एविएशन मिनिस्टरी यानी ‘DGCA’ने कहा कि, 21 फरवरी से कुवैत इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरने और यहां से रनावा होने वाले करने वाले सभी हवाई यात्रियों को अपने खुद के खर्च पर 7 दिनों के लिए एक होटल में क्वरंटाइन रहना होगा, और पैसेंजर्स के लिए ये करना बेहद अनिवार्य है।