Placeholder canvas

UAE जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट की हुई इमरजेंसी लैंडिंग, विमान में थे 154 यात्री सवार

एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) की फ्लाइट 613 (Flight 613) को तकनीकी कारणों की वजह से इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। मिली जानकारी के अनुसार, त्रिची और शारजाह के बीच उड़ान भरने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस के इस विमान को तिरुवनंतपुरम की तरफ डायवर्ट कर दिया गया था।

इस विमान में 154 यात्री सवार थे, जो तिरुचिरापल्ली से शारजाह जा रहे थे। हालांकि तकनीकी दिक्कतों की वजह से एयर इंडिया एक्सप्रेस की इस फ्लाइट को तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency Landing ) करानी पड़ी।

वहीं एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) के एक प्रवक्ता ने जानकारी दी है कि फ्लाइट को सोमवार, दोपहर के करीब तिरुवनंतपुरम में सुरक्षित उतर गया। विमान में 154 यात्री थे और यह एहतियाती लैंडिंग थी।

ये भी पढ़ें- Dubai में Gold खरीदने का सुनहरा मौका, 1 दिरहम तक सस्ता हुआ सोना, जानिए भारतीय रूपए में ताजा रेट

हाल ही में देश के अंदर विमान से संबंधित कई मामले सामने आए हैं। इसके पहले इंडिगो की एक फ्लाइट से पक्षी के टकरा जाने बाद एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया था। मंगलूर स्थित इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रनवे पर दुबई जाने की तैयारी में इंडिगो का अभिमान पक्षी से टकरा गया था और लोगों में अफरा-तफरी का माहौल देखा गया जिस कारण फ्लाइट को रद्द करने का निर्णय लिया गया।

सुबह के टाइम का है वाकया

आपको बताते चलें कि विमान से पक्षी टकराने की घटना सुबह तकरीबन 8:30 बजे के आसपास घटी। जब एक पक्षी विमान से टकरा गया और विमान इसके पहले भी उड़ान भरने के लिए रेडी था। अच्छी के विमान से टकरा जाने के बाद एयर ट्रेफिक कंट्रोल विमान के पायलट ने तुरंत सूचित किया और विमान को रद्द करने का निर्णय लिया गया। घटना हो जाने के बाद विमान से 160 पैसेंजर्स को नीचे उतारा गया।

विमान से पक्षी के टकरा जाने की घटना होने के बाद हवाई अड्डे पर अफरा-तफरी का माहौल देखा गया। इसके बाद पैसेंजर्स को दूसरी फ्लाइट के जरिए दुबई भेजा गया।

ये भी पढ़ें- दुबई, अबूधाबी, शारजाह समेत पूरे अमीरात से आज भारतीय प्रवासी को अपने घर पैसा भेजने पर मिलेगा अधिक फायदा, जानिए वजह