कुवैत से आज भारतीय प्रवासी को अपने घर पैसा भेजने पर मिलेगा ज्यादा फायदा, मिल रहा है अच्छा रेट
कुवैत से आज भारतीय प्रवासी को अपने घर पैसा भेजने पर मिलेगा ज्यादा फायदा, मिल रहा है अच्छा रेट

कुवैत से आज भारतीय कामगारों और प्रवासियों को अपने घर पैसे भेजने पर ज्यादा फायदा हो सकता है। इसके पीछे की वजह एक्चेंज रेट में अच्छा रेट मिलना है।

दरअसल कुवैती दिनार के मुकाबले भारतीय रुपया में आज गिरावट दर्ज की गई है। जानकारी के अनुसार, मंगलवार, 16 मई को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 82.26 पर खुला।

1 कुवैती दिनार की कीमत हुई 267.84 भारतीय रुपए से अधिक

अगर आज कुवैती दिनार के मुकाबले भारतीय रूपए की बात करें तो मौजूदा समय में इसका रेट 267.94 भारतीय रूपए चल रहा है।

ऐसे में अगर इस वक्त कोई भारतीय कामगार या फिर प्रवासी कुवैत से भारत पैसा भेजते हैं तो उन्हें एक्चेंज रेट में आज अच्छा रेट मिलने की वजह से ज्यादा फायदा हो सकता है, हालांकि आपको बता दें, एक्चेंज रेट लगातार परिवर्तित होती रहती है। ऐसे में प्रवासी और कामगारों को सलाह दी जाती है कि लेनदेन करने से पहले मुद्रा विनिमय प्रदाता के साथ सटीक दर की पुष्टि करें।

ये भी पढ़ें- दुबई, अबूधाबी, शारजाह समेत पूरे अमीरात से आज भारतीय प्रवासी को अपने घर पैसा भेजने पर मिलेगा अधिक फायदा, जानिए वजह

मालूम हो कि, डॉलर के कीमत में बदलाव होने पर भारतीय रूपये की कीमत में भी बदलाव होता है और इसके कारण कुवैत से भारत पैसे भेजने वालो को बड़ा फायदा होता है।

गौरतलब है कि भारत के बड़ी तदाद में प्रवासी और कामगार कुवैत समेत ज्यादातर खाड़ी देशों में काम करते हैं। इसमें से ज्यादातर यहां पर अच्छी नौकरी और बेहतर सैलरी के लिए आते हैं। यही वजह है कि खाड़ी देशों से बड़ी तदाद में प्रवासी अपने परिवार जनों को पैसा भी भेजते हैं। ऐसे में उन्हें दिरहम के मुकाबले भारतीय रूपया का रेट जानना जरूरी होता है, ताकि यह पता चल सके कि किस वक्त अपने गृह देश में परिवार जनों के पास पैसा भेजने में फायदा मिलेगा।

पैसे भेजते समय करे अच्छे समय का चुनाव

आपको बता दें, मुद्रा विनिमय दरों में पल पल उतार-चढ़ाव देखने को मिलता रहता है। ऐसे में पैसा भेजने के मामले में सबसे अच्छे समय का चुनाव करना जरूरी होता है। इससे आपको अधिक लाभ हो सकता है।

ये भी पढ़ें- कुवैत में आज फिर सस्ता हुआ सोना, खरीदने से पहले चेक कर लें 22 और 24 कैरेट के नए दाम