skip to content

uae में कोरोना की सबसे छोटी मरीज हुई रिकवर, लगातार तीन नेगेटिव रिजल्ट के बाद अस्पताल से हुई डिसचार्ज

New Delhi: दुनिया भर के कई देशों से कोरोना वायरस महामारी से जुड़ी लगातार कई सारी बुरी खबरें सामने आ रही हैं, जिसे सुनने के बाद मन सिवाए डर के और कुछ नहीं रहता है। लेकिन इसी बीच संयुक्त अरब अमीरात से एक अच्छी खबर आई है। जिसे सुनने के बाद आप भी कुछ समय के लिए हैरान रह जाएगे।

खलीज टाइम्स के मुताबिक, uae की सबसे कम उम्र वाली कोरोना वायरस मरीज की लगातार तीसरी बार टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है। uae की सबसे कम उम्र वाली कोरोना मरीज मिस्र देश की एक चार महीने की बच्ची है। जिसकी लगातार तीन कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद अब उसे अस्पताल से डिस्जार्च कर दिया गया है।

uae में कोरोना की सबसे छोटी मरीज हुई रिकवर, लगातार तीन नेगेटिव रिजल्ट के बाद अस्पताल से हुई डिसचार्ज

इस बच्ची को अप्रैल के तीसरे हफ्ते में कोरोना वायरस टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया, जिसके बाद इस बच्ची को दुबई के अल ज़हरा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बता दे कि सबसे पहले इस बच्ची के बड़े भाई को कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया। जिसके बाद पूरे परिवार का कोरोना वायरस टेस्ट हुआ जिसमें माता-पिता और दूसरे नबंर का बच्चे की रिपोर्ट नेगेटिव आई और इस नन्ही सी जान की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई। बच्ची को टेस्ट से पहले ही हल्का बुखार और खांसने की बीमारी थी।

बच्ची की मां ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि “हम सच बहुत ही परेशान थे, क्योंकि हमारी बेबी टी.एम सिर्फ 4 महीने की है, और हम ये जानते थे कि कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उसे आइसोलेशन में रखा जाएगा। अस्पताल ने हमें हमारे बच्ची के साथ रहने की इजाजत दे दी। जाहिर हैं कि किसी भी माता -पिता के लिए उसके बच्चे को इस तरह की बीमारी में देखना बहुत ही डरावना है। लेकिन मैं शुक्रियां करना चाहूंगी अस्पताल के सभी स्टाफ का जिन्होंने मेरी बच्ची की रिकवरी में काफी मदद की है।”