Placeholder canvas

यूएई में 67 वर्षीय मां ने अपने बेटे को बचाने के लिए आ’ग में गई कूद, बुरी तरह हुई घायल

यूएई से एक बड़ी खबर समाने आई है। खबर है कि यूएई  में एक 67 वर्षीय मां ने अपने बेटे की ज़िन्दगी बचाने के लिए आ’ग में कू’द गयी और इस दौरान वो बु’री तरह घा’यल हो गयी।

दरअसल, यूएई  के रास अल खैमाह शहर से 25 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में खात इलाके में शनिवार रात को एक घर में आ’ग लग गयी। ये आ’ग एक 67 साल की महिला के घर लगी। वहीं इस आग से अपने बेटे को बचाने के लिए इस 67 साल की महिला 50 फीसदी ज’ल गई। जिसके बाद इस महिला को अस्प’ताल में भर्ती किया गया है जहां पर इस महिला का इ’लाज चल रहा है।

जानकारी के अनुसार, ये आ’ग उस समय लगी जब ये महिला अपने दो बच्चों के साथ एक घर में सो रही थी। इस दौरान उस महिला की अचानक से नींद खुली और उसने धुआँ निकलते हुए देखा और पता चला कि घर आ’ग की लपटों से घिर गया है। जिसके बाद इस महिला तुरंत अपने बेटों के कमरे में चली गई। वहीं एक शख्स ने कमरे की खिड़की से कूदकर उसके बड़े बेटे को बचाया लेकिन उसका 22 वर्षीय छोटा बेटा अभी भी अंदर था। वहीं  महिला घर के ज’लते हुए हिस्से में चली गई और अपने बेटे को आग से बचा’कर बाहर लाई।

वहीं इस कारण माँ 50 फीसदी ज’ल गई जबकि उसके छोटे बेटे को उसके पैरों, हाथ में थोड़ी बहुत ज’ला है। बड़े भाई को की बांहें भी ज’ली है। वहीं मां और छोटे बेटे को अस्पताल ले जाया गया। जहां पर इन दोनों का इलाज चल रहा है। वहीं जब इस माँ पूछा गया कि वो जलते हुए घर से बाहर क्यों नहीं निकली, तो वह केवल यही कह कि ‘मैं अपने बेटों को बचाने के लिए म’रने के लिए तैयार हूं।’ इसलिए मैं अपने बच्चों को बचाने के लिए आ’ग में कूद गयी।