Placeholder canvas

कुवैत में बढ़ी कोरोना के मरीजों की संख्या, एक दिन में सामने आए 857 मरीज, जानें आज के रिकवरी- मौ’त का आंकड़ा

इन दिनों कुवैत सरकार अपने देश में कोरोना वायरस के साथ साथ बिगड़ती अर्थव्यवस्था के साथ ही लड़ रही है। हाल ही में अपने डेली मीडिया ब्रिफिंग के दौरान कुवैत देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को देश की कोरोना रिपोर्ट को अपडेट करते हुए पिछले 24 घटों के अंदर सामने आए कोरोना के नए केस, नई रिकवरी और कोरोना से हुई नई मौ’त के आंकड़ों को जारी किया है।

मंगलवार को मंत्रालय ने बताया कि देश में 617 नए कोरोना वायरस के मरीज अब पूरी तरह से रिकवर हुए है। इसके साथ ही मंत्रालय ने ये भी बताया कि देश में 857 नए कोरोना वायरस के मामलों सामने आए है। इसके साथ ही कोरोना वायरस की वजह से दो नई मौ’ते भी हुई है।

कुवैत में बढ़ी कोरोना के मरीजों की संख्या, एक दिन में सामने आए 857 मरीज, जानें आज के रिकवरी- मौ'त का आंकड़ा

वहीं इसके साथ मंत्रालय ने ये भी बताया कि देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 91, 244 तक पहुंच गई है, दूसरी कोरोना से रिकवर होने वाले मरीजों की कुल संख्या 81, 654 तक आ गई है। इन दो नई मौ’तों के साथ देश में कोरोना वायरस के म’रने वाले लोगों का आंकड़ा अब बढ़कर 548 हो गया है। इस समय देश के अंदर कोरोना वायरस के 9,000 से ज्यादा एक्टिव मामले हैं, जिनमें से कोरोना के 89 मरीज काफी गंभीर स्थिति में हैं।

इन सब के साथ ही मंत्रालय ने भी बताया कि देश में नागरिकों और निवासियों के बीच 5, 000 से अधिक नए कोविद -19 टेस्ट किए गए है, जिसके बाद कुवैत में कोरोना वायरस के टेस्टिंग कुल आंकड़ा मिलाकर 6, 53, 000 से ज्यादा हो गया है। बता दें कि कुवैत सरकार जल्द ही 32 देशों के ऊपर लगाए अपने बै’न को लेकर विचार कर रही है। उम्मीद है कि जल्द ही इन देशों पर लगा बैन कुवैत सरकार हटा देगी।