Placeholder canvas

दुबई में एक महिला पर लगा कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने पर Dh10,000 का जुर्माना

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए बनाए गये नियमों का उल्लघंन करने के मामले में दुबई पुलिस ने बड़ी करवाई की है और इस करवाई के तहत  एक महिला पर एक Dh10,000 जुर्माना लगाया गया है।

दरअसल, एक महिला ने लाइव बैंड के साथ एक निजी पार्टी की मेजबानी की। इस पार्टी में कोविड-19 नियमों का उल्लघंन किया गया। इस पार्टी में  उपस्थित लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग नियम का उल्लघंन किया गया साथ ही कई लोगों ने पार्टी में फेस मास्क नहीं पहना था। जिसके बाद इस पार्टी की मेजबानी कर रही महिला पर Dh10,000 जुर्माना लगाया गया।

वहीं इस मामले को लेकर दुबई पुलिस में आपराधिक जांच के सामान्य विभाग के निदेशक ब्रिगेडियर जमाल सलेम अल जल्लाफ ने कहा कि उल्लंघनकर्ता को 2020 के लिए संकल्प संख्या (38) के अनुसार जुर्माना लगाया गया था, जिसमें कहा गया है कि जो कोई भी मेजबान टीम के लिए Dh10,000 का जुर्माना लगाया जाएगा या सभाओं, बैठकों, निजी और सार्वजनिक समारोहों का आयोजन करता है। वहीं उन्होंने ये भी कहा कि बैंड के सदस्यों और पार्टी में आए मेहमानों को प्रत्येक ने dh5,000 का जुर्माना लगाया।

दुबई में एक महिला पर लगा कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने पर Dh10,000 का जुर्माना

इसी के साथ ब्रिग अल जल्लाफ ने लोगों को स्थानीय अधिकारियों द्वारा निर्धारित एहतियाती उपायों का सख्ती से पालन करने, और स्मार्टफोन पर पुलिस आई सेवा के माध्यम से उल्लंघनकर्ताओं की रिपोर्ट करने या दुबई पुलिस कॉल सेंटर 901 पर संपर्क करने की याद दिलाई।

आपको बता दें, इस कोरोना वायरस की वजह से अभी तक 8 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही 2 करोड़ से ज्याद लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इस वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए कई सारे नियम बनाए गये हैं। वहीं जो शख्स इन नियम का उल्लघंन करेगा उसके खिलाफ करवाई की जा रही है।