Placeholder canvas

Sharjah: अमीरात रोड पर कोहरे के कारण हुआ हा’दसा, 21 वाहन आपस में ट’करा गए

शारजाह से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि शारजाह में बीते सोमवार को 21 वाहन दुर्घटना का शिकार हो गए हैं और इस दुर्घटना में दो लोग घायल हो गये हैं। दरअसल, सोमवार को शारजाह के अमीरात रोड पर Umm Al Quwain की ओर जा रहे 21 वाहन आपस में ट’करा गये। वहीं इस हा’दसे में दो लोगों को मामूली चो’टें आईं।

गल्फ न्यूज़ के मुताबिक, यह दुर्घटना घने कोहरे की वजह से हुई है। कोहरे की वजह से कुछ क्षेत्रों, बाहरी सड़कों और राजमार्गों में कम दृश्यता का कारण बनती है और इस वजह दुर्घटना ही जाती है। बीते सोमवार को भी कोहरे की वजह से ये बड़ी दुर्घटना हुई।

Sharjah: अमीरात रोड पर कोहरे के कारण हुआ हा'दसा, 21 वाहन आपस में ट'करा गए

इससे पहले NCM ने मौसम रिपोर्ट जारी करते हुए कहा था कि UAE में तेज हवाओं की वजह से धूल और रेत उड़ने की उम्मीद है। साथ ही कोहरा भी होगा। वहीं मौसम को देखते हुए पुलिस ने ड्राइवरों को सड़क पर सावधान रहने की सलाह दी थी क्योंकि धूल से दृश्यता में बाधा आने की उम्मीद होती है।

आपको बता दें, NCM के हर दिन मौसम को लेकर अपडेट जारी करता है ताकि मौसम में बादलों के कारण होने वाली दुर्घटना को रोका जा सकें।