Placeholder canvas

यूएई से भारत हर रोज लौट रहे 3 हजार लोग, पहले के मुकाबले आसान हुई हवाई यात्रा

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए भारत सरकार ने शेड्यूल अन्तराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध लगा रखा है। इसके बाद भी UAE से प्रतिदिन 3,000 लोग स्वदेश लौट रहे हैं।

दरअसल, खाड़ी देशों में फंसे ही लोगों को वापस लाने के लिए मिशन वंदे भरत शुरू किया और इस मिशन के तहत कई लाख लोग वापस स्वदेश लौट रहे हैं। वहीं इसी बीच राजनयिक मिशन के एक अधिकारी की तरफ से और ट्रैवल एजेंटों ने जानकारी दी है कि दोनों देशों के बीच यात्रा धीरे-धीरे सामान्य हो रही है।

यूएई से भारत हर रोज लौट रहे 3 हजार लोग, पहले के मुकाबले आसान हुई हवाई यात्रायूएई से भारत हर रोज लौट रहे 3 हजार लोग, पहले के मुकाबले आसान हुई हवाई यात्रा

खलीज टाइम्स के अनुसार, इस संबंध में दुबई में भारत के महावाणिज्य दूतावास नीरज अग्रवाल ने कहा कि भारत में यूएई के निवासियों को अब आसानी से वापसी की मंजूरी मिल रही है। अन्य यात्री जैसे वीजा वीजा धारक भी बिना किसी दिक्कत के साथ उड़ान भर रहे हैं। पिछले दो से तीन सप्ताह में हमने जो देखा है, वह यह है कि भारत से यूएई के लिए यात्रियों की लगातार बढ़ है। फ्लाइट अच्छे लोड के साथ आ रही हैं।”

इसी के साथ उन्होंने ये भी कहा कि भारत और यूएई के बीच एक विशेष हवाई बबल गठन किया गया है जिसके तहत  70,000 से 80,000 भारतीय निवासी पहले ही देश लौट चुके हैं,  वहीं उन्होंने ये भी जानकारी दी कि 8,000 से 9,000 सीटें भारतीय और यूएई दोनों वाहकों में प्रतिदिन उपलब्ध हैं। “लगभग हर दिन 3,000 यात्री भारत की यात्रा कर रहे हैं।”

हाल ही में, भारतीय मिशनों ने घोषणा की है कि जो यात्री उड़ान भरना चाहते हैं, उन्हें अब अपनी वेबसाइटों पर पंजीकरण नहीं कराना होगा।

यूएई से भारत हर रोज लौट रहे 3 हजार लोग, पहले के मुकाबले आसान हुई हवाई यात्रा

आपको बता दें, खाड़ी देशों में नौकरी करने गये कई लाख लोगों की नौकरी छूट गई जिसकी वजह से ये सभी लोग वापस स्वदेश लौटना चाहते हैं और इन लोगों के ही भारत सरकार ने मिशन वंदे भरता शुरू किया है साथ ही एयर बबल समझोते के तहत खाड़ी देशों के लिए उड़ाने संचालित की जा रही हैं।