Placeholder canvas

कैसे करें दुबई रिटायरमेंट वीजा का आवदेन, जानिए प्रक्रिया और जरूरत पड़ने वाले दस्तावेज की जानकारी

दुबई में 5 साल रिटायरमेंट वीजा (Retirement visa) लॉन्च किया गया है और इस वीजा के लिए दुनियाभर के रिटायर हो चुके लोग आवेदन कर सकते हैं। वहीं इस लेख के जरिये हम आपको ये बताने जा रहे हैं कि कैसे इस 5 साल रिटायरमेंट वीजा के लिए आवेदन करें।

जानिए पांच साल के दुबई रिटायरमेंट वीजा आवेदन की प्रक्रिया

कैसे करें दुबई रिटायरमेंट वीजा का आवदेन, जानिए प्रक्रिया और जरूरत पड़ने वाले दस्तावेज की जानकारी

1.5 साल रिटायरमेंट वीजा के लिए आवेदन करने वाले शख्स की Dh20,000 की पेंशन या मासिक आय होनी चहिये या फिर बचत में Dh1 मिलियन हो। वहीं अगर उसके बाद दुबई में ढाई लाख की संपत्ति होगी तो वह 5 साल रिटायरमेंट वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं। 2. इसी के साथ देश का निवासी जिसकी आयु 55 वर्ष से अधिक हो वो इस वीजा के लिए अप्लाई कर सकता है।

3. वहीं इस रिटायरमेंट वीजा को पाने के लिए आवेदक को (https://www.retireindubai.com) पर आवेदन करना होगा। वहीं रिटायरमेंट वीजा के लिए आवेदन करने मासिक आय, सेविंग, पेंशन के आधार पर कर सकते हैं।  4. इसके बाद दस्तावेजों के साथ RetireInDubai@dubaitourism.ae पर ईमेल करना होगा

दस्तावेज़ जो आपको अपने आवेदन के हिस्से के रूप में प्रस्तुत करने चाहिए

कैसे करें दुबई रिटायरमेंट वीजा का आवदेन, जानिए प्रक्रिया और जरूरत पड़ने वाले दस्तावेज की जानकारी

1.आवेदक, पति / पत्नी और बच्चों की पासपोर्ट प्रति (यदि लागू हो)  2. बड़े प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि (यदि पति को प्रायोजित करना)  3. वीजा की वर्तमान प्रति (यदि आवेदक यूएई का निवासी है) दस्तावेज़ जो आपको अपने आवेदन के हिस्से के रूप में प्रस्तुत करने चाहिए  4. आवेदक की अमीरात आईडी की कॉपी (यदि आवेदक संयुक्त अरब अमीरात में एक वर्तमान निवासी है)  5. पात्रता प्रमाण प्रति (जैसा कि ऊपर बताया गया है)।

6. यूएई को कवर करने वाली एक वैध स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी की रूपरेखा (यदि लागू हो तो पति / पत्नी और बच्चों के लिए नीतियां)  7.  घर का पता (भवन संख्या, सड़क संख्या, क्षेत्र, शहर, देश) विवरण जो आपको अपने आवेदन के हिस्से के रूप में प्रस्तुत करना चाहिए  8. मोबाइल नंबर और ईमेल पता जिस पर आप संपर्क करना चाहते हैं। फिर आवेदन को प्रसंस्करण के लिए दुबई प्राकृतिक और रेजीडेंसी विभाग (DNRD) में भेजा जाएगा।

वहीं आवेदन भेजे जाने के बाद, व्यक्ति को तीन कार्य दिवसों के भीतर उनके आवेदन की स्थिति का पता चलेगा।

आपको बता दें, रिटायरमेंट वीजा का ऐलान यूएई के उप-राष्ट्रपति और प्रधान मंत्री और दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने बीते बुधवार को किया है, जिसके बाद किसी भी देश का निवासी जिसकी आयु 55 वर्ष से अधिक हो वो इस वीजा के लिए अप्लाई कर सकता है।