Placeholder canvas

शाहरुख से लेकर मुकेश अंबानी..आखिर क्यों दिग्गजों की पहली पसंद बन रहा धरती का स्वर्ग बन रहा Dubai

अगर वैश्विक स्तर पर पर्यटन की बात करें तो खाड़ी देशों में शुमार किए जाने वाले संयुक्त अरब अमीरात (UAE) एक बेहतरीन प्लेस है। यहां पर दुनिया भर के लोग घूमने के अतिरिक्त कामकाज और पर्यटन करने के लिए आते हैं।

यहां पर दुनिया के रईस व्यक्ति अपना आशियाना बनाने की सोचते हैं और जो व्यक्ति यहां पर घर और जमीन नहीं खरीद सकते हैं वह इस स्थान पर एक बार पर्यटन के लिए जरूर आना चाहते हैं।

दुबई में एक से बढ़कर एक ऊंची इमारतें हैं। जिनका दीदार करने के लिए लोग हजारों किलोमीटर की दूरी तय करके वहां पर पहुंचते हैं। दुबई में दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग यानी कि बुर्ज खलीफा भी मौजूद है और इसके अलावा यहां पर पाम जुमेराहा भी है। इस जगह पर कई इंडियन सेलिब्रिटीज के अलावा बड़े बिजनेसमैन ने भी अपने आशियाने बनाए हुए हैं।

दुनिया की यह बड़ी नामी-गिरामी लोग खरीदे हुए हैं यहां पर घर

दुबई स्थित पाम जुमेराह में भारत के शाहरुख खान (Shahrukh Khan), अक्षय कुमार (Akshay Kumar), शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के अतिरिक्त अन्य सेलिब्रिटीज यहां पर घर खरीदे हुए हैं। इन सेलिब्रिटीज के अतिरिक्त यहां पर देश के जाने माने उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh ambani) भी एक विला खरीद चुके। दुनिया के मशहूर फुटबॉलर डेविड बैकहम (David Beckham) का भी घर पाम जुमेराह में है।

मीडिया में प्रकाशित होने वाली खबरों की माने तो पाम जुमेराह स्थित मुकेश अंबानी के विला में 10 बैडरूम, इनडोर और आउटडोर पूल के अतिरिक्त एक प्राइवेट पूल भी है। मुकेश अंबानी की इस घर की वैल्यू तकरीबन 8 करोड़ डालर आंकी गई है।

जानें यहां पर किस तरह जाते हैं लोग

दुबई स्थित पाम जुमेराह में कई आलीशान रिजॉर्ट्स है। और कई शानदार रेस्टोरेंट भी हैं। यहां पर जाने के लिए आपको सड़क मार्ग के अतिरिक्त पब्लिक ट्रांसपोर्ट और सुरंग के जरिए सफर करना पड़ेगा।

इन चीजों का ले सकते हैं आनंद 

पाम जुमेराह में आप स्पीड बोट और याॅट का आनंद उठा सकते हैं। इसके जरिए आप समुद्र में शहर का सकते हैं और टापू का भी दीदार कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त यहां पर आपको स्काई डाइविंग का भी लो तो उठाने का मौका मिलेगा।

ये भी पढ़े :Mukesh Ambani ने दुबई में खरीदा 640 करोड़ का विला, शाहरुख व बेकहम होंगे पड़ोसी

इस टापू को बनाया गया है समुद्र में

दुबई स्थित पाम जुमेराह को दुनिया में आठवीं अजूबे के नाम से भी जाना जाता है। इसके पीछे की वजह यह है कि इसे समुद्र में बनाया गया है और इसके निर्माण में तकरीबन 70 लाख टन पत्थर उपयोग में लाए गए हैं।

यह पत्थर अल हजर स्थित पहाड़ से लाए गए थे। और इस टापू को बनाने के लिए तकरीबन समुद्र से 9.4 करोड़ क्यूबिक मीटर से अधिक रेत बाहर की गई थी। दुबई में कई ऐसे स्थान हैं जहां पर आपको रोमांचक चीजों का दीदार करने का मौका मिलता है उन्हीं में से पाम जुमेराह भी है।

ये भी पढ़े :दुबई के पाम जुमेराह में एक कार में लगी आग, हा’दसे के कारण लगा ट्रैफिक जाम