Placeholder canvas

अमीरात में बदला मौसम का मिजाज, आज हल्की बारिश की संभावना

UAE की जनता को आज खराब मौसम देखने को मिल सकता हैं, जिसको लेकर ये अनुमान लगाया जा रहा हैं देश को कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना है। इस प्रकार मोटर चालकों से धीरे-धीरे और सावधानी से ड्राइव करने का आग्रह किया गया है क्योंकि बारिश के कारण सड़कें फिसलन भरी हों सकती है, जिससे दुर्धटना होने की संभावना काफी ज्यादा है। नेशनल मेट्रोलॉजिकल सेंटर यानी NCM के अनुसार, आज देश में मौसम की स्थिति मे आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।

इसके ऐसी संभावना जताई जा रह है कि दोपहर के बाद Eastwards में बादल छाए रह सकते हैं। साथ हल्की बारिश भी हो सकती है। NCM ने बीेते दिन रिपोर्ट दी थी कि Sweihan area जोन और अल ऐन के बाकी हिस्सों में भी भारी बारिश हुई थी। बताया जा रहा है कि तटीय इलाकों में रात और बुधवार की सुबह तक उमस बनी रहेगी। नेशनल मेट्रोलॉजिकल सेंटर के अनुसार, देश में हवाएं दक्षिण-पश्चिम से लेकर उत्तर-पश्चिम की ओर हल्की गति के साथ चल सकती हैं, जिसकी वजह से लोगों को दिन के समय में कई बार हवाओं में ताज़गी का एहसास हो सकता है।

अमीरात में बदला मौसम का मिजाज, आज हल्की बारिश की संभावना

इसके अलावा देश के कुछ हिस्सों में दिन के समय में धूल और रेत उड़ाने वाली हवा चल सकती है, जिसकी स्पीड 20 से 35 किलो मीटर प्रति घंटे हो सकती है, और हवाओं की ये स्पीड 45 किलो मीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है। अरब की खाड़ी और ओमान सागर में समुद्र अपनी समान्य स्थिति में होगा। इस समय दुबई का तापमान 40 ° C है। देश में मैक्सिमम तापमान 40 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। और मिनिमम 22 और 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है।

वहीं बात करें UAE में कोरोना वायरस केस अपडेट की बात करें तो, बता दें कि देश में कोरोना के कुल मामले 30 हजार के पार पहुंच गए है। वहीं देश में कोरोना मरीजों की रिकवरी भी तेजी से हो रही है। यहीं वजह है कि अब धीरे धीरे सरकार लाकडाउन में थोड़ी ढील दे रही है।