UAE के इन हिस्सों में बदला मौसम का मिजाज, पुलिस ने मोटर चालकों को जारी की सलाह

UAE में अबू धाबी के कुछ हिस्सों में बारिश हुई, जिसके बाद पुलिस को अलर्ट जारी करना पड़ा। वहीं दुबई में भी आसमान में बादल छाए रहे और बूंदाबांदी देखने को मिली। ऐसे में अब पुलिस ने यातायात सबंधी अलर्ट जारी किया है।

अबू धाबी पुलिस ने जारी किया अलर्ट 

अबू धाबी पुलिस एक ट्वीट करके जानकारी दी है कि अबू धाबी पुलिस ने मोटर चालकों से सावधानी बरतने और बारिश के मौसम के बीच इलेक्ट्रॉनिक साइनबोर्ड पर प्रदर्शित होने वाली ‘बदलती गति सीमा’ पर ध्यान देने का आह्वान किया।

ये भी पढ़ें- यूएई: Wizz Air एयरलाइन ने की सऊदी अरब के लिए उड़ान की घोषणा, Dh219 में कर सकते हैं यात्रा

वहीं राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (एनसीएम) ने अल ऐन सहित UAE की राजधानी के कुछ हिस्सों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इसका मतलब है कि अगर वे बाहर जा रहे हैं तो निवासियों को सावधान रहना होगा।

NCM ने दिया मौसम का अपडेट 

इसी एक साथ NCM ने यह भी कहा कि अबू धाबी और अल ऐन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों सहित कुछ क्षेत्रों कॉर्निश खलीफा सिटी और रबदान में हल्की बारिश देखी गई। वहीं NCM के अनुसार, इस महीने सर्दियों का मौसम समाप्त होने के साथ ही अस्थिर मौसम की स्थिति की उम्मीद की जाती है।

आपको बता दें, UAE का राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र यहाँ के मौसम को लेकर सभी अहम जानकारी देता है साथ ही यहाँ के निवासियों को बारिश से बचने की भी जानकारी देता है. जब भी देश में मौसम में बदलाओ होता है या देश माँ बारिश होती है तो यहां की पुलिस अलर्ट जारी करती है।

ये भी पढ़ें- दुबई से कोई प्रवासी महिला या पुरूष कितना सोना ला सकता है भारत? आखिर क्या है यूएई में सोने के दाम

Leave a Comment