Placeholder canvas

Air India Express ने की घोषणा, 9 अगस्त को UAE से लखनऊ आएगी फ्लाइट, जानिए उड़ान के समय और बाकी डिटेल

भारत सरकार द्वार शुरू किए गये मिशन वंद भारत के पांचवे चरण में अभी तक एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस ने कई उड़ानों की घोषणा करी है और इन उड़ानों के जरिये अभी तक कई हज़ार लोगों को वापस भारत भी लाया जा चुका है।  वहीं इस बीच एयर इंडिया एक्सप्रेस ने शारजाह से भारत के कई राज्यों के लिए नई उड़ानों की जानकारी दी है।

दरअसल, एयर इंडिया एक्सप्रेस ने एक पोस्ट शेयर करते हुए शारजाह से भारत के 7 राज्यों के लिए उड़ाने संचालित करने की जानकारी दी है। वहीं इन 7 फ्लाइट्स में एक 1 फ्लाइट भारत के राज्य उत्तर प्रदेश के लखनऊ के लिए भी संचलित की जाएगी।

9 अगस्त को यूएई से लखनऊ आएगी फ्लाइट

Air India Express ने की घोषणा, 9 अगस्त को UAE से लखनऊ आएगी फ्लाइट, जानिए उड़ान के समय और बाकी डिटेल

जानकारी के अनुसार, यूएई के शारजाह से भारत के राज्य उत्तर प्रदेश के लखनऊ के लिए संचालित की गयी फ्लाइट IX1136 अगस्त, 9 को शारजाह से भारत के लिए दिन के समय 12 बजे रवाना होगी और 5:15PM पर उत्तर प्रदेश के लखनऊ एअरपोर्ट पर पहुंचेगी और इस फ्लाइट की टिकट बुकिंग 6 अगस्त से शुरू हो गयी है। वहीं इस फ्लाइट से भारत आने वाले लोग इस फ्लाइट की टिकट बुकिंग एयर इंडिया की वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं।

वहीं इन फ्लाइट को लेकर एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट करके जानकारी दी कि #FlyWithIX: हम शारजाह से भारत के लिए अतिरिक्त VBM उड़ानों की अनुसूची की घोषणा करते हुए खुश हैं। यह बुकिंग 6 अगस्त, 2020 को दोपहर 2 बजे यूएई समय से खुली है।

आपको बता दें, इस कोरोना वायरस की वजह से भारत सरकार ने अन्तराष्ट्रीय उड़ानों पर 31 अगस्त तक प्रतिबंध लगा दिया है। जिसके कारण सिर्फ वंदे भारत मिशन के जरिये विदेशों के लिए उड़ाने संचलित की जा रही है। वहीं इन उड़ानों  के जरिये विदेशों में फंसे हुए उन लोगों को वापस लाया जा रहा है। जिनकी कोरोना वायरस की वजह से नौकरी चली गयी है और इस वजह से इन्हें यहां पर बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है।