skip to content

विदेश से वापस लौटने वालों के लिए राहत की खबर, लॉन्च होगा ‘एयर सुविधा’ पोर्टल, क्‍वारंटाइन से छूट दिलाने में मददगार!

भारत सरकार की तरफ से शुरू किए वंदे भारत मिशन के तहत दूसरे देशों में फंसे भारतीय नागरिकों को भारत वापस लाए जा रहे हैं, ऐसे में इन लोगों कि लिए दिल्ली एयरपोर्ट ने एक बहुत ही स्पेशल पोर्टल ‘एयर सुविधा’ (Air Suvidha) तैयार की है।

8 अगस्त को किया जाएगा लॉन्च

दिल्ली एयरपोर्ट की तरफ से बनाए गए इस पोर्टल की मदद से अब भारत वापस आने वाले पैसेंजर्स न सिर्फ अपना सेल्फ डिक्लेरेशन फार्म बिना किसी परेशानी के भर पाएगें, इसके साथ ही पैसेंजर्स अपने अनिवार्य क्वारंटाइन प्रोसेस से भी छूट लेने के लिए अपना आवेदन भी भर सकते है।

विदेश से वापस लौटने वालों के लिए राहत की खबर, लॉन्च होगा 'एयर सुविधा' पोर्टल, क्‍वारंटाइन से छूट दिलाने में मददगार!

जब पैसेंजर्स के फार्म में भरे आवेदन की स्वीकृती हो जाएगी तो उन लोगों को इसी पोर्टल के जरिए जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी। भारत आने वाले पैसेंजर्स की मदद करने वाले इस ‘एयर सुविधा’ पोर्टल को डायल की तरफ से 8 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। जिसके बाद से दूसरे देशों से आने वाले सभी पैसेंजर्स इस ‘एयर सुविधा’ पोर्टल का लाभ उठा सकते है।जानकारी के अनुसार, दिल्‍ली एयरपोर्ट की वेबसाइट (www.newdelhiairport.in) पर उपलब्ध ई-फॉर्म भरना होगा। इसके बाद उन्हें फ्लाइट पकड़ने से कम से कम 72 घंटें पहले उनके पासपोर्ट की कॉपी सहित अन्य आवश्‍यक दस्तावेज के साथ जमा करना होगा।

हाल ही में डायल के CEO विदेह कुमार जयपुरियार ने कहा कि “ऑनलाइन फार्म को सिवील एविएशन मिनिस्ट्री, हैल्थ एंड फैमिली वेलफेयर मिनिस्ट्री, विदेश मंत्रायल और दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब , राजस्थान हिमाचल प्रदेश, जम्मी एंड कश्मीर , उत्तरखड़, मध्य प्रदेश और हरियाणा समेंत कई और राज्यो के साथ सभी केंद्र शासित प्रदेशों की सरकारों की मदद के साथ इस पोर्टल को डेवलप किया गया है।” एविएशन मिनिस्ट्री की गाइडलाइन के अनुसार इस सुविधा पोर्टल को 8 अगस्त के दिन लॉन्च किया जाएगा।

विदेश से वापस लौटने वालों के लिए राहत की खबर, लॉन्च होगा 'एयर सुविधा' पोर्टल, क्‍वारंटाइन से छूट दिलाने में मददगार!

इन सब के साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि इस एयर सुविधा पोर्टल के शुरू होने के बाद से पैसेंजर्स को काफी में सहूलियत मिलेगी, इसके साथ ही पैसेंजर्स का आपस में ह्यूमन इंटरैक्शन भी कम होगा। बता दें कि मात्र बस इस एक पॉर्टल के शुरू होने पर दूसरे देशों से आने वाले कई लोगों को बहुत ही फायदा होगा,और उनका काफी टाइम भी बचेगा।

इन लोगों को मिल सकती है छूट

क्वारंटीन होने से छूट प्राप्त करने के लिए कुल पांच तरह की कैटगिरी बनाई गई है। इसमें पहली कैटगिरी के तहत गर्भवती महिलाएं, दूसरी कैटेगिरी में गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीज, तीसरी कैटेगरी में 10 साल से कम उम्र के बच्चों के साथ आने वाले माता-पिता, चौथी कैटेगरी के अंतर्गत हाल ही में आरटी-पीसीआर टेस्ट में कोरोना निगेटिव पाया गया है। वहीं पांचवीं कैटेगरी में उन यात्रियों को शामिल किया गया है। जिनके घर में किसी की मौ’त हो गई हो।