Placeholder canvas

वंदे भारत मिशन के तहत यूएई से आए 800 प्रेग्नेंट लेडी और 850 बीमार व्यक्ति

वंदे भारत मिशन के तहत भारत सरकार ने दूसरे देशों में फंसे अपने कई हजार नागरिको वापस भारत लेकर आए है। हाल ही बुधवार को दुबई के भारतीय एम्बीसी ने कहा कि इस मिशन के तहत 7 मई से अब तक 800 से ज्यादा प्रेग्नेंट औरत और 850 बीमार व्यक्तियों को वापस अपने देश ले गए है। ये लोग संयुक्त अरब अमीरात से कोरोना महामारी के दौरान स्पेशल अलटर्नेशन फ्लाइट से गए हैं।

वंदे भारत मिशन ने एक ट्वीट में कहा, “हमने अब तक 800 से ज्यादा प्रेग्नेंट औरतों और 850 से ज्यादा बीमार व्यक्तियों को भारत भेजा है।” बता दें कि वंदे भारत मिशन में प्रेग्नेंट औरतों ,मेडिकल एमरजंसी कंडीशन वाले लोग, बुजुर्गों के एप्लीकेशन को प्राथमिकता दी जा रही है।

वंदे भारत मिशन के तहत अलटर्नेशन फ्लाइट से उन लोगों को भी भारत लेकर लाया गया है, जिन्होंने अपनी नौकरियों को खो दिया और लॉकडाउन की वजह से वहां फंसे हुए थे। 16 मई को ही 108 प्रेग्नेंट औरतों और मेडिकल एमरजंसी कंडीशन वाले 148 लोगों को तीन फ्लाइट से भारत वापस भेजा गया था। उस दिन एक ही फ्लाइट में केरल, कोच्चि से 70 प्रेग्नेंट औरतों दुबई के लिए रवाना हुईं।

गल्फ न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, UAE में भारतीय मिशन के अधिकारियों को 350,000 से ज्यादा लोगो की पंजीकरण प्राप्त हुए हैं, ये आवेदन देश में भारतीय प्रवासियों की आबादी के 10% से ज्यादा है।

मालूम हो कि UAE से अब तक लगभग 6,500 भारतीयों को घर वापस लाया गया है, हालांकि अब भी बड़ी तदाद में भारतीय प्रवासी और कामगार अमीरात में फंसे हुए हैं। ज्यादातर भारतीय वहीं लोग है, जो इस वक्त यूएई में किसी काम से गए थे और वहीं फंस गए। इसके अलावा बड़ी तदाद में वे लोग भी है, जो इस वक्त कोरोना संकट की वजह से अपनी नौकरी गंवा चुके हैं और अब वतन वापसी की राह तलाश रहे हैं।