Placeholder canvas

UAE में कोरोना के नए मामले में आया भारी उछाल, एक दिन में सामने आए 735 मामले और 3 लोगों की मौ’त

UAE में कोरोना वायरस के मामले इन दिनों काफी तेजी से बढ़ रहे हैं, पिछले दिन ही देश में कोरोना वायारस के कई सारे नए मामले सामने आए है। हाल ही में UAE के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने बुधवार को देश की कोरोना रिपोर्ट को अपडेट करते हुए हैरान कर देने वाली जानकारी दी हैं।

दरअसल मंत्रालय ने बताया कि देश के अंदर केवल एक दिन में कोरोना वायरस के 735 नए मामले आए है, इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 71, 540 हो गई है। वहीं देश में पिछले दिन कोरोना वायरस के 538 मरीज पूरी तरह से रिकवर भी हुए है।

UAE में कोरोना के नए मामले में आया भारी उछाल, एक दिन में सामने आए 735 मामले और 3 लोगों की मौ'त

इसके साथ ही UAE में रिकवर होने वाले लोगों की गिनती बढ़कर 62, 029 हो गई है। इन सब के साथ मंत्रालय ने देश में कोरोना वायरस की वजह से हुए तीन नई मौ’तों के बारे में भी जानकारी दी है। इसी साथ UAE में कोरोना वायरस की वजह से म’रने वाले लोगों कि संख्या बढ़कर 387 हो गई है। हैल्थ मिनिस्ट्री ने बताया कि देश में नागरिकों और निवासियों के बीच 80,000 नए कोविद -19 टेस्ट किए गए थे, जिसके बाद ही कोरोना वायरस के नए मामलों के बारे में पता चला है। इन 80 हजार कोरोना टेस्ट के साथ ही देश में कुल कोरोना वायरस के टेस्ट की संख्या 7.2 मिलियन से ज्यादा हो गई है।

बुधवार को आई देश की कोरोना रिपोर्ट में वायरस के 735 नए मामले सामने आए है जो कि पिछले 99 दिनों में सबसे ज्यादा मामले हैं। इससे पहले 27 मई को ही कोरोना वायरस के 883 मामले सामने आए थे। मंगलवार की देर शाम को राष्ट्रीय आपातकालीन संकट और आपदा प्रबंधन प्राधिकरण यानी NCEMA ने स्कूल के कर्मचारियों के संदिग्ध मामलों का पता चलने के बाद एक घोषणा की कि स्कूल्स के एक ग्रुप को ऑनलाइन शिक्षा पर स्विच किया जाएगा।