Placeholder canvas

पूरे अमीरात में बैंकों के लिए ईद उल फितर की छुट्टियों की हुई घोषणा

New Delhi: इन दिनों दुनिया भर के सभी देश कोरोना वायरस नाम की महामारी से लड़ रहे है। वायरस के साथ अपनी लड़ाई को दुनिया के अलग अलग देश अपने तरीके से लड़ रहे हैं। दुनिया की इन्ही देशों में एक UAE ही भी है। दुनिया के बाकी देशों की तरह UAE भी कोरोना वायरस के प्रकोप से जूझ रहा है। देश में कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए UAE ने भी ज्यादातर देशों के की तरह अपने यहां लॉकडाउन लगाया है, जो अभी तक जारी है। वहीं कोरोना के इस महासंकट के बीच मुस्लिम देशों में रमजान का महीना चल रहा है। हाल ही में इस बीच UAE फेडरल अथॉरिटी फॉर गवर्नमेंट ह्यूनम रिसोर्स ने रमजान के महीने में एक बड़ा ऐलान किया है।

दरअसल UAE के FAGHR ने ये घोषणा की हैं कि बैंकिंग एरिया में काम करने वाले लोगों के लिए ईद- उल – फितर की छुट्टी शुक्रवार 22 मई (29 रमजान) से लेकर 3 शव्वाल 1441H तक रहेंगी। UAE की महामहिम कम्यूनिटी रमजान के इस्लामी महीने शव्वाल की शुरुआत को मार्क करने के लिए आधे चांद को देखने के लिए 22 मई को मीटिंग करेगी।

पूरे अमीरात में बैंकों के लिए ईद उल फितर की छुट्टियों की हुई घोषणा

 

बता दें कि ईद- उल – फितर शव्वाल के पहले दिन को सेलिब्रेट किया जाता है। कहा जा रहा हैं कि अगर 22 मई को आसमान में अर्धचंद्र दिख जाता है तो 23 मई को ईद- उल – फितर का जश्न मनाया जाएगा। नहीं तो 24 मई को ईद का सेलिब्रेशन किया जाएगा। इसमें इस्लामिक महीने का 29वां और 30वां दिन भी शामिल है। UAE फेडरल अथॉरिटी फॉर गवर्नमेंट ह्यूमन रिसोर्स ने पहले ही इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक ही बैंक के कर्मचारियों के छुट्टियों की घोषणा की है।

बता दें कि इस समय जहां पुरी दुनिया की मेडिकल टीम कोरोना महामारी से निपटने के लिए नए नए तरीके ढूंढ रही है। वहीं इसी बीच UAE की पॉपुलर क्वांटलेस इमेजिंग लैब ने एक ऐलान करते हुए बताया हैं, उन्होंने एक नया इक्यूप्मेंट डेवलप किया है। UAE के इस लेजर टेस्टिंग टेक्नोलॉजी से बहुत ही जल्दी से कोरोना की टेस्ट की जा सकती है।