Placeholder canvas

वैध या हाल ही में समाप्त हुए UAE रेजिडेंसी वीजा वाले लोग अमीरात में प्रवेश परमिट के लिए कर सकते हैं आवेदन-ICA

कोरोना महामारी को रोकने लिए लॉकडाउन लगाया गया है जिसके कारण कई लोग दूसरे देशों में फंसे हुए हैं। वहीं इसी बीच संयुक्त अरब अमीरात ने वैध या समाप्त हुई यूएई रेजिडेंसी वीजा रखने वाले व्यक्ति वापस देश लाने के लिए एक खास पेशकश की है।

गल्फ न्यूज़ के मुताबिक, संयुक्त अरब अमीरात ने वैध या हाल ही में समाप्त हुए यूएई रेजिडेंसी वीजा रखने वाले व्यक्ति की पहचान और नागरिकता के लिए फेडरल अथॉरिटी (ICA) की वेबसाइट पर एंट्री परमिट के लिए आवेदन कर सकता है। वहीं सरकार अमीरात लौटने की ये सुविधा 1 जून से शुरू करेगी।

वैध या हाल ही में समाप्त हुए UAE रेजिडेंसी वीजा वाले लोग अमीरात में प्रवेश परमिट के लिए कर सकते हैं आवेदन-ICA

दरअसल, जो लोग कोरोनावायरस के कारण रद्द हुई उड़ान के कारण दूसरी जगह फंस गये है वो सभी एंट्री परमिट का आवेदन करके 1 जून से वापस लौटना शुरू कर सकते हैं। वहीं सबसे विशेष रूप से ये सुविधा उन लोगों को मिलेगी। जिन्हें परिवारों के पास जाना बहुत ही जरुरी है।

वहीं स्थानीय प्राधिकरणों से एंट्री परमिट मिलने के बाद आप कही से भी स्थानीय प्राधिकरणों से प्रवेश परमिट प्राप्त करने के बाद अपने किसी भी प्रवेश बिंदु और भूमि सीमाओं से यूएई में प्रवेश कर सकते हैं।

आपको बता दें, इस कोरोना वायरस के वजह से सभी देशों में हाहाकार मचा हुआ है। इस वायरस से अभी तक 3 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही 46 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं वहीं इस वायरस के संक्रमण को रोकने लिए लॉकडाउन लगाया गया है जिसकी वजह से कई लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और इस लॉकडाउन की वजह से लोग अपने घर वापस नहीं जा पा रहे हैं।