Placeholder canvas

शानदार: UAE की महिला ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, सिर्फ 87 घंटों में किया दुनिया के 208 देशों की यात्रा

इस दुनिया में लोगों को कई तरह के अलग अलग शौक होते है, जहां कुछ लोग शौक को सिर्फ कभी कभी पूरा करते है, वहीं कुछ लोग ऐसे भी जिन्होंने अपने शौक को ही अपना पैशन बना लिया और पूरी दुनिया भर में फैमस हो गए है। हाल ही में ऐसा एक कारनामा यूनाइटेड अरब अमीरात यानी UAE की एक महिला ने कर दिखाया है। बता दें कि UAE की इस महिला को ट्रैवलिंग का बहुत ही ज्यादा शौक है, जिसके चलते इस महिला ने एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड दिया है।

अमीरात की इस महिला ने अपने शौक के कारण से मात्र 3 दिन में 7 महाद्वीपों के 208 देशों की यात्रा कर नया और अनोखा रिकॉर्ड बना दिया है। जाहिर है कि इस अमीराती महिला द्वारा बनाए गए इस नए रिकॉर्ड के बारे में किसी ने सोचा तक नहीं होगा। महिला के बनाए गए इस वर्ल्ड रिकॉर्ड के बारे में सुन कर हर कोई बहुत ही हैरान हो रहा है।

शानदार: UAE की महिला ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, सिर्फ 87 घंटों में किया दुनिया के 208 देशों की यात्रा

यूनाइटेड अरब अमीरात की नागरिक डॉ. खावला अल रोमाथी के ट्रैवलिंग करने और घूमने फिरने का बहुत ही ज्यादा शौक है। अपने इसी खास शौक को पूरा करने के लिए डॉ. खावला अल रोमाथी ने इसी साल की शुरुआत में उन्होंने महज 3 दिन में 7 महाद्वीपों के 208 देशों का दौरा कर लिया।

अपने इसी कारनामे के साथ डॉ. खावला अल रोमाथी ने अपना नमा ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ में दर्ज करवा लिया है। डॉ. खावला अल रोमाथी को जब भी कभी टाइम मिलता है तो वो कही न कही जरूर घूमने जाती है। डॉ. खावला अल रोमाथी ने ऐसा कभी नहीं सोचा था कि उनका ये शौक एक दिन उनके नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड बना देगा। लेकिन खुशी के बात तो ये है कि डॉ. खावला अल रोमाथी ने अपने शौक को पूरा करते हुए ये कमाल का कारनामा कर दिखाया है।