Placeholder canvas

दुबई टूर पैकेज का झांसा देकर ठगे एक लाख 58 हजार रूपए ठगे, अब पुलिस ने दर्ज किया धोखाधड़ी का मामला

UAE के शहर दुबई का टूर पैकेज का झूठा वादा देकर 1 लाख 58 हजार रुपए हड़पने के आरोप में पुलिस ने कंपनी के तीन कर्मचारियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। नरवाना नागरिक अस्पताल में काम करने वाले डॉ. हिमांशु बंसल ने कोर्ट में अपनी शिकायत याचिका दायर कर करते हुए कहा है कि साल 2019 के दिसंबर के महीने दिल्ली की टूर ट्रेवल की एक कंपनी की तरफ से दुबई के लिए पैकेज दिया गया था। जिसके आधार पर उन्होंने उपल ऑप्रेटिव के इंचार्ज इशा ट्रिप लिमिटेड के पोस्ट ऑफिसर्स से कॉन्टेक्ट किया गया था। उन ऑफिसर्स ने बताया था कि 4 अप्रैल तक दुबई टूर के लिए दो बच्चे और 5 बड़े लोगों के लिए एक लाख 58 हजार 516 रूपए का पैकेज है।

जिस पर उन्होंने 13 दिसंबर साल 2019 को दिल्ली की इस टूर ट्रेवल एजेंसी के खाते में पैकेज के पैसे ट्रांसफर कर दिए। लेकिन देश में लॉकडाउन की वजह से वो लोग टूर पर दुबई नहीं जा पाए, ऐसे जब उन्होंने ट्रेवल कंपनी अपनी कैसिंल हुई टिकट के वापस मांगे तो उन लोगो ने वीजा और बाकी के सारे कागजातों पर लगे खर्च की बात करते हुए कहा सारे पैसे उसी में खत्म हो गए है।

दुबई टूर पैकेज का झांसा देकर ठगे एक लाख 58 हजार रूपए ठगे, अब पुलिस ने दर्ज किया धोखाधड़ी का मामला

हालांकि उन लोगों ने वीजा लगवाने और कैसिंल होने का कोई डॉक्यूमेंट भी नहीं दिया। इसके अलावा भी जब पैसे वापस मांगने का दबाव डाला गया तो उन्होंने पैसे लौटाने से साफ मना कर दिया, और इसके साथ ही बुरा नतीजा भुगतने की धम’की भी दी है।

इस केस की शिकायत नरवाना पुलिस में की गई थी, हालांकि पुलिस ने काम अभी तक शुरू नहीं किया है। वहीं कोर्ट इस याचिका का संज्ञान लेते हुए पुलिस को जल्द से जल्द कार्रवाई करने का आदेश दिया है। जिसके बाद शहर थाना नरवाना पुलिस ने रत्नी बंसल की शिकायत पर इशा ट्रिप लिमिटेड के ऑप्रटिव इंचार्ज, समेत निदेशक रिकांत पीटी तथा निशांत पीटी के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी, अमानत में ख्यानत जैसे कई अलग अलग धाराओं के तहत FIR द’र्ज की है।