दुबई, अबूधाबी, शारजाह समेत पूरे अमीरात से आज भारतीय प्रवासी को अपने घर पैसा भेजने पर मिलेगा अधिक फायदा, जानिए वजह

भारत जैसे विशाल देश के लाखों की संख्या में कामगार खाड़ी मुल्कों में काम कर रहे हैं। इनमें यूएई के शारजाह, दुबई और आबूधाबी के अलावा कई अन्य प्रमुख स्थान भी हैं। जो अच्छी तनख्वाह के लिए विदेश कमाने जाते हैं। उनके लिए एक राहत भरी खबर निकल कर सामने आई है। वे विदेश में धन कमाकर अपने परिवार को भारत में पैसे भेजते हैं।

ऐसे में उनके लिए दिरहम के अनुपात में रुपए का रेट जानना बहुत जरूरी हो गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें इस बारे में मालूम होना चाहिए कि किस समय पैसा भेजने पर उन्हें अधिक लाभ होगा।

यूएई में रुपए में आई गिरावट

आपको बताते चलें कि यूएई की मुद्रा के मुकाबले भारतीय रुपए में गिरावट देखी गई है। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार 23 जनवरी को शुरुआती कारोबार में 1 अमेरिकी डालर के मुकाबले भारतीय रुपए 81.38 पर रहा।

ये भी पढ़ें :यूएई में प्रवासी ने व्यापारी से लिए सोने को अवैध रूप से बेचा, पुलिस ने किया गिरफ्तार, अब कोर्ट ने सुनाया फैसला

1 दिरहम के बदले मिल रहे हैं इतने रुपए

आपको बताते चलें कि अगर 1 दिरहम के मुकाबले भारतीय रुपयों की बात की जाए तो तकरीबन उसकी कीमत दिरहम के मुकाबले 22.16 रुपए के आसपास है। ऐसे में अगर कोई भी प्रवासी भारतीय कामगार या फिर कोई अन्य भारतीय प्रवासी दुबई, अबूधाबी या फिर पूरे संयुक्त अरब अमीरात से अपने घर पैसा भिजवा देता है तो उसे एक्सचेंज रेट में आज के समय अच्छा रेट मिलने का अनुमान है।

ऐसे में यूएई में रहकर काम करने वाले लोगों को इस बारे में सलाह दी जाती है कि लेनदेन करने से पहले मुद्रा विनिमय प्रदाता के साथ दिरहम के मुकाबले रुपए की स्पष्ट दर की पुष्टि जरूर कर लें।

इनके जरिए मालूम कर सकते हैं उचित समय

बताते चलें कि बिन में दारू का लाभ लेने के लिए एक अन्य तरीका यह भी है कि किसी ब्रोकर यानी की दलाल की वेबसाइट को देखते रहना और समय-समय पर दरों के बारे में उचित जानकारी लेते रहना। यदि आप ऐसा करते हैं तो आप फायदे में रहेंगे। लेकिन सिर्फ विनिमय दरें पैसा भेजने पर आपको पूरा लाभ नहीं दे सकती।

ऐसा इसलिए क्योंकि आपका पैसा हस्तांतरित करने का शुल्क प्रदाताओं के बीच बहुत अलग होता है और कुछ जगहों पर बिल्कुल फ्री होता है और कहीं कहीं पर एक निर्धारित राशि भी होती है और आपके स्थानांतरण का 1% भी हो सकता है।

ये भी पढ़ें :दुबई में 20 मिलियन दिरहम का विजेता बना भारतीय कामगार, बिग टिकट ड्राॅ ने ऐसे पलटी किस्मत

Leave a Comment