Placeholder canvas

47 मिनट बाद ही एयरपोर्ट पर वापस लौटा Air India Express का विमान, 105 यात्रियों के साथ अरब देश के लिए भरी थी उड़ान

मौजूदा समय में देश के अंदर विमानों में तकनीकी गड़बड़ियों के कई मामले सामने आ रहे हैं और इससे पहले भी कई मामले देखे जा चुके हैं। त्रिवेंद्रम से 105 पैसेंजर्स को लेकर मस्कट जा रहे एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) की एक फ्लाइट तकनीकी खराबी के कारण दोबारा त्रिवेंद्रम एयरपोर्ट पर लौटाया गया।

मिली जानकारी के अनुसार विमान में फ्लाइट मैनेजमेंट सिस्टम में गड़बड़ी की जानकारी मिली थी। जिसके बाद विमान को दोबारा त्रिवेंद्रम एयरपोर्ट पर ही लैंड कराया गया।

एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) के स्पोक्सपर्सन की मान्यता फ्लाइट ने सुबह त्रिवेंद्रम से आठ बजकर तीस मिनट पर अरब देश ओमान (मस्कट) के लिए उड़ान भरी थी लेकिन तकनीकी खराबी के कारण इसे 9:17 पर वापस त्रिवेंद्रम एयरपोर्ट पर उतारा गया।

एयरलाइंस कंपनी की तरफ से जारी किया गया यह बयान

प्राप्त जानकारी के मुताबिक तिरुवंतपुरम से ओमान के मस्कट के लिए उड़ान भरने वाले एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) के इस विमान को कंप्यूटर सिस्टम में तकनीकी की खराबी के चलते उड़ान भरने के कुछ समय बाद ही वापस लौटना पड़ा।

ये भी पढ़ें : Flight में कोरोना नियम का पालन न करना पड़ा भारी, 4 यात्रियों को विमान से उतारकर नो-फ्लाई सूची में डाला गया

तिरुअनंतपुरम से सुबह 8:30 बजे उड़ान भरने वाली फ्लाइट आई एन एक्स 549 के एक पायलट ने विमान में तकनीकी समस्या के बारे में पता लगाया और जिसके बाद विमान 9:17 पर त्रिवेंद्रम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतारा गया।

एयरलाइंस के प्रवक्ता ने दी ये जानकारी

एयर इंडिया एक्सप्रेस के स्पोक्सपर्सन ने कहा,’विमान में बैठे सभी 105 पैसेंजर और क्रू मेंबर सुरक्षित है।’

एक स्पोक्सपर्सन की तरफ से आगे बताया गया कि एयरलाइंस पैसेंजर्स के लिए एक दूसरी फ्लाइट की व्यवस्था करने की कोशिशों में जुटा हुआ है। दूसरी तरफ इस फ्लाइट के दोपहर 1:00 बजे से यहां से उड़ान भरने की उम्मीद जताई गई है।

ये भी पढ़ें : आज से भारत आने के लिए बदल गए नियम, अंतरराष्ट्रीय यात्रियों और प्रवासियों को करना होगा पालन, जानिए डिटेल