Placeholder canvas

UAE ने शुरू किया लोगों को 10 साल का वीजा देना, 90 लोगों को वीजा देकर कही ये बात

UAE के सबसे मंहगे शहर दुबई में 90 डॉक्टरों द्वारा कोरोना वायरस से लोगों को बचाने के लिए फ्रंटलाइनरों की लिस्ट में जोड़ा है। UAE ने इन सभी 90 डॉक्टर्स को अमीरात में रहने के लिए गोल्डन वीजा दिया था। बता दें कि ये फैसला अल जलिला चिल्ड्रन स्पेशियलिटी अस्पताल की तरफ से किया गया है।

इस बात की घोषणा करते हुए अल जलिला चिड्रन स्पेशियलिटी अस्पताल ने रविवार को कंर्फम किया की कि उनके 90 डॉक्टरों को कोरोना वायरस महामारी के दौरान ही बीच में मरीजों के इलाज के लिए उनकी तरफ से लगातार की जा रही कोशिश और काम के प्रति उनके समर्पण की तारीफ करते हुए UAE में 10 का रेजिडेंसी वीजा दिया गया है।

बता दें कि पिछले साल 2019 में ये घोषणा की गई थी कि गोल्डन वीजा डॉक्टरों, साइंटिस्ट, इनोवेटर्स, रिसर्चर्स, इंवेस्टर्स और एंटरपिन्योर्स को ही 10 साल का स्थापित रेजिडेंसी वीजा दिया जाएगा, वो भी उन लोगों को, जिन्होंने अपने करियर फिल्ड अपनी काफी अच्छी पहचान बनाई है। इसी लिस्ट में अब इस साल मई के महीने में दुबई हेल्थ अथॉरिटी यानी DHA में 212 एक्सपैट डॉक्टरों को ये वीजा जारी किया गया है।

UAE ने शुरू किया लोगों को 10 साल का वीजा देना, 90 लोगों को वीजा देकर कही ये बात

 

जानकारी के लिए बता दें कि इन 90 डॉक्टरों को ये वीजा खुद UAE के वाइस प्रेजिडेंट, प्राइम मिनिस्टर और दुबई के शासक महामहिम शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम तरफ से जारी किए गए निर्देश के आधार पर अलॉट किए गए थे।

वहीॆ इस मामले में अल जलिला चिल्ड्रन्स हॉस्पिटल के CEO डॉ. अब्दुल्ला अल खायत ने कहा कि “हमें अपने डॉक्टरों के काम और उनके लिए सरकार की तरफ से उठाए गए इस कदम की सराहना करते हैं। सरकार का इस कदम ने न सिर्फ डॉक्टरों को उनके काम के लिए और ज्यादा प्रेरित करेगा, बल्कि साथ ही ये उनके सम्मान में भी चार चांद लगा रहे है। ये वो उदार भावना हैं जो हमें हमारे यंग मरीजों और उनके परिवारों को हाई लेवल की क्वालिटी वाली देखभाल करने के लिए बहुत सारी प्रेरणा देती है।”