skip to content

दुबई में हुई भारतीय कामगार हरदीप की मौ’त, अब तीन महीने के बाद भारत आया श’व

भारत से हर साल काफी बड़ी संख्या में लोग दूसरे देशों में कमाने के लिए जाते है। इन लोगों में ज्यादातर लोग अपने और अपने परिवार के बेहतर भविष्य के लिए विदेश जाते हैं, लेकिन इस साल कोरोना वायरस महामारी की वजह से विदेश गए लोगों को नौकरी संकट या फिर सैलरी में कटौती से जूझना पड़ रहा है। कुछ समय पहले ही UAE के सबसे अमीर शहर दुबई से एक बुरी खबर सामने आई, जब अपने परिवार के उज्जवल भविष्य और परिवार के ऊपर चल रहे कर्जे को उतारने के लिए दुबई कमाने के गए भारतीय कामगार हरदीप सिंह की मौ’त हो गई।

पंजाब के चाटीविड लेल गांव के रहने वाले हरदीप सिंह की मौ’त आज से 3 तीन महीने पहले हुई थी, अब तीन महीने बाद सोमवार की देर रात को हरदीप का श’व भारत लाया गया है। अपने पूरे परिवार में उम्मीद की रहे हरदीप ने उधार पैसे लेकर पिछले साल 2019 के अगस्त महीने में दुबई गए थे।

दुबई में हुई भारतीय कामगार हरदीप की मौ'त, अब तीन महीने के बाद भारत आया श'व

वहीं इस साल 19 अप्रैल को उनकी अचानक मौ’त हो गई थी। हरदीप की डेड बॉडी को दुबई से भारत लाने का काम फेमस सरबत दा भला ट्रस्ट ने पूरा किया है। हाल ही में सरबत दा भला ट्रस्ट के फाउंडर DR. SPS Singh Oberoi ने इस मामले के बारे में बात करते हुए कहा कि “हरदीप के परिवार वालो ने उसकी डेड बॉडी को भारत मंगवाने के लिए काफी गुहार लगाई थी।

दुबई में डॉक्यूमेंट्स से जुड़े सारे कागजी काम की कार्रवाई पूरी करने के बाद ही सोमवार की रात को हरदीप सिंह की डेड बॉडी को भारत लाया गया, और उसके परिवार वालों के हाथों में सौप दिया गया।” वहीं हरदीप के भाई सरबजीत सिंह, चाचा जगरूप सिंह और बाकी परिवार के मेंबने हरदीप की डेड बॉडी लाने के लिए और उनके परिवार के सिर पर चढ़े कर्ज को उतारने के साथ हर महीने की पेशन मंगवाने वाला काम करवाने के लिए फाउंडर DR. SPS Singh Oberoi का धन्यवाद किया है। इस पूरे प्रोसेस के दौरान DR. SPS Singh Oberoi के प्रसनल सेकेट्री बलही सिंह चाहल और इंडियन एम्बेसी का स्पेशल रोल रहा है, जो यकीनन ही तारीफ के कबिल है।