Placeholder canvas

VIDEO: अबू धाबी में बारिश से भीगती सड़क पर फिसला 4-व्हीलर वाहन, मोटर चालकों को दी गयी चेतावनी

अबू धाबी से एक बड़ी खबर समाने आई है। खबर है कि यहां पर 4-व्हीलर को बारिश से भीगती सड़क पर स्किडिंग करते देखा जा सकता है।दरअसल, अबू धाबी पुलिस ने एक वीडियो साझा किया है जिसमें एक 4-व्हीलर को बारिश से भीगती सड़क पर स्किडिंग करते देखा जा सकता है।

जानकारी के अनुसार, अबू धाबी पुलिस ने जो विडियो शेयर किया है वो विडियो एक एनिगरानी कैमरे द्वारा कैद किए गए अनडिटेड वीडियो है। वहीँ इस विडियो में तेजी से 4-व्हीलर नियंत्रण खोते हुए और दूसरी लेन (बाएं से) से दाएं-सबसे लेन में स्किडिंग करते हुए और बाधा में दुर्घटनाग्रस्त होते हुए दिखाया गया है।

वहीं इस घटना के बाद पुलिस ने मोटर चालकों को बारिश के दौरान सावधानी से चलाने का आह्वान किया। उन्होंने मोटर चालकों को याद दिलाया कि प्रतिकूल मौसम की स्थिति के दौरान गति सीमा 80 किमी प्रति घंटा तक कम हो जाती है। वहीं ये हादसा भी भारी बारिश कारण हुआ है।

आपको बता दें, यूएई के कुछ हिस्सों में रविवार को हुई बारिश के साथ, आंतरिक मंत्रालय ने पहले निवासियों को सावधानी के साथ ड्राइव करने के लिए कहा था। UAE के मौसम में होने वाले बदलाव को लेकर नेशनल सेंटर ऑफ मौसम विज्ञान रोजाना जानकारी देता हैं और इस हिसाब यहां की पुलिस मोटर चालकों के लिए मौसम में होने वाले बदलाव के तहत चेतवानी जारी करती है। ताकि कोई दुर्घटना ना हो।