Placeholder canvas

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में यूएई ने भेजी रूस के ग्रोजनी में चिकित्सा सहायता

चीन से दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस से सभी देशों में कोहराम मचा हुआ है। इस समय ज़्यादातर देश इस वायरस के कहर को झेल रहे हैं। इस कोरोना कहर से निपटने के लिए सभी देश एक-दूसरे की मदद करने में लगे हुए हैं। वहीं इस बीच के बीच संयुक्त अरब अमीरात रूस की मदद के लिए आगे आया है।

wam के मुताबिक, संयुक्त अरब अमीरात ने कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के रूस की ग्रोजनी में आठ मीट्रिक टन मेडिकल सप्लाई से भरा एक सहायता विमान भेजा है। वहीं संयुक्त अरब अमीरात द्वारा की गयी इस मदद से यहां पर लगभग 8,000 डॉक्टर्स को मदद मिलेगी। जो इस समय कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने में लगे हुए हैं।

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में यूएई ने भेजी रूस के ग्रोजनी में चिकित्सा सहायता

वहीं इस मदद को लेकर रूस में यूएई के राजदूत मादहद हरेब जाबेर अलखायेली ने कहा है कि, “यूएई कोविड-19 संकट को दूर करने के अभियान में रूस के साथ खड़ा है। आज सहायता का वितरण हमारे दोनों देशों के बीच मजबूत संबंधों का प्रतिनिधित्व करता है, जिन्होंने हर मोड़ पर हमारे समुदायों के स्वास्थ्य और भलाई को प्राथमिकता देने के लिए सभी प्रयास किए हैं।”

यह पहल यूएई की प्रतिबद्धता का हिस्सा है, यह पहल कोरोना वायरस से निपटने के लिए काम कर रहे देशों के साथ सहयोग करने की हिस्सा है ताकि इस वायरस को फैलने से रोका जा सके।

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में यूएई ने भेजी रूस के ग्रोजनी में चिकित्सा सहायता

इससे पहले यूएई कई सारे देशों को भी मेडिकल आपूर्ति भेज चुका है। यूएई ने अभी तक 59 से अधिक देशों को 683 टन से अधिक  मेडिकल आपूर्ति भेजी है। वही इस मदद से 683,000 से ज्यादा डॉक्टर्स को कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में बड़ी मदद मिली है।

आपको बता दें, दुनियाभर में कोरोना वायरस की वजह से अभी तक 3 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही इस वायरस से 61 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं।