Placeholder canvas

यूएई एयरपोर्ट्स पर की गयी खास तैयारी, यात्रियों के लिए जारी किए गये सख्त सुरक्षा दिशानिर्देश

यूएई में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लगाया गया लॉकडाउन कुछ शर्तों के साथ खुल गया है। जिसके बाद यहां पर सभी कारोबार फिर शुरू हो गयी है। इसी के साथ यूएई में सभी एअरपोर्ट भी खुल गये हैं। वहीं इस बीच एअरपोर्ट पर यात्रियों की कड़ी सुरक्षा और एहतियाती के दिशा-निर्देश जारी किए गये हैं।

दुबई एयरपोर्ट ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि हवाई यात्रा करने वाले यात्री को ही एअरपोर्ट पर आने की अनुमति होगी। इसी के साथ हवाई अड्डे पर बिना दस्ताने पहने और बिना मास्क लगाए किसी भी यात्री को टर्मिनल के अन्दर नहीं जाने दिया जाएगा। वहीं हवाई अड्डे पर सभी लोगों को एक दूसरे से दो मीटर की दूरी बनाए रखनी होगी।

इसी के साथ इन उपायों के अलावा, टर्मिनल स्क्रीनिंग और तापमान जांच की जाएगी। वहीं फ्लाइट के प्रस्थान समय से चार घंटे पहले यात्रियों को टर्मिनल पर पहुंचना होगा। आगवो ऐसा नहीं करते तो उन्हें एअरपोर्ट के अन्दर नहीं दिया जाएगा।

वहीं एअरपोर्ट के बाहर आने के बाद यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे कर्फ्यू के घंटों के प्रति सावधान रहें और यदि पूछा जाए तो अपनी फ्लाइट टिकट पुलिस के दिखाए।  शारजाह एयरपोर्ट ने यात्रियों को यह भी सलाह दी है कि एयर अरेबिया की उड़ानों में बोर्डिंग की गारंटी के लिए दस्ताने और मास्क पहनने होंगे।

यूएई एयरपोर्ट्स पर की गयी खास तैयारी, यात्रियों के लिए जारी किए गये सख्त सुरक्षा दिशानिर्देश

 

आपको बता दें, Emirates  एयरलाइन दुबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 से कुछ उड़ाने और विशेष प्रत्यावर्तन उड़ानों का संचालन कर रही है। बुधवार को यूएई सरकार ने स्थानीय वाहक एतिहाद, अमीरात, फ्लाई दुबई और एयर अरबिया को अबू धाबी, दुबई और शारजाह हवाई अड्डों से पारगमन उड़ानें संचालित करने की अनुमति दे दी है। जिसके बाद दुबई एअरपोर्ट ने यात्रियों की सुरक्षा की तैयारी की गयी है।