Placeholder canvas

यूएई के शेख मोहम्मद ने कोरोना महामारी के दौरान किया बड़ा ऐलान, इस विभाग के लोगों को मिलेगा ‘बोनस’

कोरोना वायरस महामारी ने इस समय पूरी दुनिया को परेशान कर रखा है। इस वक्त जहां कई देश कोरोना से परेशान हैं, वहीं कुछ ऐसे हैं जो इस वायरस से निपटने के लिए लगातार नए नए कदम उठा रहे हैं और उनकी ये कोशिश काफी हद तक सफल भी साबित हो रही हैं। दुनिया के इन्हीं देशों में से एक UAE भी है। हाल ही में कोरोना वायरस के संकट के दौरान UAE की कैबिनेट ने अपनी कोशिशो के लिए धन्यवाद करते हुए एक महत्वपूर्ण सेक्टर के कर्मचारियों को बोनस देने के लिए मानदंड को निर्धारित किया है।

इस बात की जानकारी खुद दुबई के शासक मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने अपने ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए दी है। अपने इस ट्वीट में उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के भार को सहन करने और उसे कंट्रोल करने में एक बड़ा रोल निभाने वाले कर्मचारियों का बहुत ही शुक्रियां और प्रशंसा को दिखाने का गोल है।

UAE के उप राष्ट्रपति और प्रधान मंत्री शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने अपने ट्वीट में लिखा- “आज, हमने एक प्रणाली को लेकर एक फैसला किया है, जिसका कोरोना आपात स्थिति में बहुत ही महत्वपूर्ण रोल रहा है, हमने उन सभी नौकरी करने वाले कर्मचारियों के बोनस का निर्धारण करने के लिए एक मानदंड निर्धारित किया है। ये हमारी ओर से एक सराहना, उन सभी लोगों के लिए, जिन्होंने कोरोना संकट के समय के बोझ को झेलने में अपना बहुत ही बड़ा योगदान दिया है। ”

यूएई के शेख मोहम्मद ने कोरोना महामारी के दौरान किया बड़ा ऐलान, इस विभाग के लोगों को मिलेगा 'बोनस'

शेख मोहम्मद बिन राशिद ने कैबिनेट बैठक के दोरान कई और पहलों को मंजूरी दी है। जिसमें पारदर्शिता और दक्षम सुधार शामिल हैं। जिसके तहत संघीय सरकार बोर्ड के खातिर शासन प्रणाली शुरू करने और पैसों की लेन देन करने को डिजिटल पेयमेंट के लिए नेशनल स्टेज के रूप में अल इतिहाद डिजिटल पेयमेंट कपंनी का निर्माण करने को कहा गया।