skip to content

शानदार! अरब अमीरात ने बनाया रिकॉर्ड, अब तक इतने लाख लोगों का हुआ कोरोना परीक्षण

कोरोना वायरस के कहर की वजह आज पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है। इस समय दुनिया के ज्यादातर देशों में कोरोना के प्रकोप को कम करने के लिए लगातार लोगों के बीच कोरोना टेस्टिंग की जा रही है। दुनिया के इन्हीं देशों कि लिस्ट में uae भी एक शामिल है। हाल ही में uae से कोरोना वायरस की टेस्टिंग को लेकर एक बहुत ही अच्छी खबर सामने आई है।

UAE के हैल्थ मिनिस्टर डॉ. अब्दुल रहमान बिन मोहम्मद बिन नासर अल ओवेस ने बुधवार को कहा कि कोरोना को लेकर UAE ने एक नया रिकॅार्ड बनाया हैं। बता दें कि देश में अब तक कुल 3 मिलियन से ज्यादा लोगों का कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि UAE अब हर व्यक्ति की कोरोना वायरस स्क्रीनिंग केस में ग्लोबल लेवल की रैंकिंग का नेतृत्व कर रहा है।

शानदार! अरब अमीरात ने बनाया रिकॉर्ड, अब तक इतने लाख लोगों का हुआ कोरोना परीक्षण

UAE सरकार के रोजाना होने वाले कोरोना वायरस की अपडेट ब्रीफिंग में नासर अल ओवेस ने कहा कि “यूनाइटेड अरब अमीरात में पहला कोरोना मरीज पांच महीने पहले मिला था। जिसके बाद से ही UAE बेहतरीन और व्यापक रूप से कोरोना वायरस की टेस्टिंग हो रहे हैं। इसके साथ ही देश ने सेफ्टी मैनेज करने को लेकर भी दुनिया में एक प्रेरणा दायक मॉडल बन गया है।”

शानदार! अरब अमीरात ने बनाया रिकॉर्ड, अब तक इतने लाख लोगों का हुआ कोरोना परीक्षण

अपनी बात को पूरा करते हुए उन्होंने आगे कहा कि “कोरोना वायरस जैसी महामारी के दौर में पूरे UAE के लोगों की तरफ से दिखाए गई समझदारी और नियमों को पालन करने की प्रेरणा के लिए मैं सभी देश वासियों को दिल से धन्यवाद करता है। अब हम हर व्यक्ति की स्क्रीनिंग के मामले में दुनिया में पहले प्लेस पर है, हमने रिकोर्ड की टाइमिंग पर तीन मिलियन कोरोना वायरस टेस्ट पूरे किए है।” बता दें कि 25 मई को UAE ने हाल ही में घोषणा की थी, कि कोरोना वायरस टेस्टिंट के दो मिलियन का आकड़ा पार कर लिया है।